Jaipur: राजस्थान से हर साल जम्मूतवी की तरफ हजारों यात्री जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा गया है कि इन यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अमरनाथ के साथ ही साथ वैष्णो देवी जाने वाले यात्री भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन यात्रियों की संख्या का संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड ने इनको राहत देने हेतु एक बड़ा फैसला किया है.
दरअसल रेलवे बोर्ड ने इन यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने हेतु ट्रेन में अस्थाई तौर पर दो कोच बढ़ाने की सुविधा घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार दो रेलगाड़ियों में तकरीबन एक माह के लिए 2 अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की जायेगी. इस विषय में CPRO कैप्टन शशि करण ने बताया है कि दो रेलगाड़ियों में अस्थाई तौर पर दो डिब्बे बढ़ाए गए हैं.
जिसमें 2 रेलगाड़ियां जम्मू तवी जैसलमेर और जम्मू तवी बाड़मेर शामिल है. बता दें कि रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखते हुए यह फैसला किया है. यह जम्मूतवी की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेगा इसके साथ ही साथ यह ट्रेन की आमदनी में भी वृद्धि करेगा. जो इन दोनों ट्रेनों द्वारा प्रतिवर्ष की जाने वाली औसत कमाई से ज्यादा फायदा देगा.
इसके अलावा यह भी देखा गया है कि इन दोनों ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की लिस्ट इतनी लंबी है कि कई दिनों पहले बुकिंग कराने के बावजूद भी लंबी वेटिंग लिस्ट में सैकड़ों लोगों के नाम शामिल है.
जानिए कब से कब तक बढ़े कोच? अगर आप भी अमरनाथ और वैष्णो देवी की तरफ यात्रा करने का सोच रहे हैं तो आपके गंतव्य स्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों के बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. बता दें कि रेलवे ने गाड़ी संख्या 14662/14661 जमुतवी–बाड़मेर रेलगाड़ी में जम्मू तवी से बाड़मेर अतिरिक्त रेल सेवा 17 जुलाई से 14 अगस्त तक और बाड़मेर से 19 जुलाई से 16 अगस्त तक द्वितीय शयनयान डिब्बे में अस्थाई बढोतरी की गई है.
इसके साथ ही साथ गाड़ी संख्या 14646/14645 जम्मू तवी जैसलमेर जम्मूतवी रेल सेवा में जम्मू तवी से जैसलमेर की और 16 जुलाई से 15 अगस्त तक और जैसलमेर से जम्मूतवी की तरफ 18 जुलाई से 17 अगस्त तक शयनयान डिब्बे में अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.