जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब आगामी दिसंबर महीने तक एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बदलाव के तहत आपको दिसंबर महीने तक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकरीबन 10 साल से बंद पड़े टर्मिनल 1 पर फ्लाइट ऑपरेशन फिर से चालू दिखाई पड़ेगा.
अगर इस मास्टर प्लान के लिए हायर की गई कंसलटेंसी एजेंसी जल्दी प्लान दे देती है तो कुछ डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के ऑपरेशन के साथ नए टर्मिनल को शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही चार्टर फ्लाइट्स यानी नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स के आवागमन के लिए भी डेडीकेटेड टर्मिनल के रूप में टर्मिनल 1 उपलब्ध रहेगा.
इस विषय में जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अक्टूबर तक सभी नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स के यात्रियों का आवागमन टर्मिनल 1 से होगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर अब नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का संचालन बढ़ रहा है. अब अडा़नी समूह द्वारा भी एयरपोर्ट प्रशासन पर इसे दिवाली के बाद जल्द दोबारा चालू करने का दबाव बनाया जा रहा है.
आपको बता दें कि टर्मिनल 1 का रिनोवेशन कार्य पूरा हो चुका है लेकिन यात्री वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा विकसित करनी होगी. इसके लिए एयरपोर्ट पर मल्टी लेवल और अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए पहले एयरपोर्ट के पास की 10 एकड़ जमीन से अतिक्रमण भी हटाना होगा. इस जमीन पर कई कॉलोनियां और मकान बसे हुए हैं लेकिन यह जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी की है.
अतिक्रमण इसलिए भी शक्तिशाली हो गया क्योंकि फ्लाइट ऑपरेशन तकरीबन 10 साल से बंद है. ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. इसे पूरी तरह नियंत्रित करने के बाद ही दोबारा सुचारू रूप से शुरू किया जा सकेगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि यहां चार्टर फ्लाइट्स के अलावा सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी चालू होंगी.
दोबारा चालू होगा संचालन :–
- जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 16 जुलाई 2013 से बंद है.
- इससे पहले यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित होती थी.
- वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन तीन से चार नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट उड़ान भरती है.
- वर्तमान में जयपुर से बैंकॉक, दुबई, मस्कट, शारजाह और आबू धाबी की फ्लाइट्स संचालित होती है.