जयपुर न्यूज़: मोबाइल पर लिंक भेज किया फ्रॉड, साइबर क्रिमिनल 10 मिनट में बना लखपति

जयपुर : देश समय राजस्थान में साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले देखे जा सकते हैं. पिछले कुछ समय से यह भी देखा गया है कि इन मामलों में खासा इजाफा हुआ है. इसका एक उदाहरण हाल ही में जयपुर शहर में भी देखा गया है जहां साइबर क्राइम के तहत मोबाइल पर भेजे गए एक लिंक से ऑनलाइन ठगी हुई है. पीड़ित को मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें एक लिंक दिया गया था जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई.

अपनी आपबीती लेकर पीड़ित चित्रकूट थाने पहुंचा जहां पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल से साइबरक्रिमिनल की तलाश शुरू कर दी है. इस विषय में पुलिस विभाग ने कहा कि साइबर फ्रॉड मोती नगर क्वींस रोड निवासी सतीश कुमार रावत (उम्र 51 साल) के साथ हुआ है.

क्या है पूरा मामला ?

इस विषय में मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया है कि 8 जुलाई को डीटीसी कोरियर से उसका कुछ घरेलू सामान आना था. दो-तीन दिन बाद भी जब सामान नहीं आया तो उसने गूगल पर कंपनी के नंबर सर्च किए और फोन किया. किसी ने फोन नहीं उठाया लेकिन उसके 5 मिनट बाद ही दुबारा फोन आया. फोन पर कंपनी का प्रतिनिधि बोलने की कहकर उसने कंसाइनमेंट नंबर पूछा.

जिसके बाद उसने कहा कि आर्डर किए गए सामान की कीमत में ₹10 कम है. इसलिए आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो हम आपका सामान कल तक डिलीवर कर देंगे उसने कहा कि मोबाइल पर भेजे गए लिंक में ₹10 ट्रांसफर करने होंगे. पीड़ित ने बताया कि उसने लिंक पर डिटेल भरकर रुपए ट्रांसफर किए लेकिन पेमेंट नहीं हुआ जिसके बाद दुबारा फोन आया कि आपका पेमेंट कैंसिल हो गया है आप किसी दूसरे नंबर से पेमेंट कीजिए.

पीड़ित ने बताया कि उसने परेशान होकर प्रतिनिधि को कहा कि वह डिलीवरी ब्वॉय को कैश दें देंगे. अन्यथा आप हमारा ऑर्डर कैंसिल कर दो. पीड़ित ने बताया कि उसके तकरीबन 10 मिनट बाद ही उसके मोबाइल पर 99 हजार रुपए बैंक से कटने का मैसेज आया और उसके महज कुछ ही सेकंड बाद दोबारा 99 हजार रुपए कटने का मैसेज प्राप्त हुआ.

देखते ही देखते एक तीसरा मैसेज भी आया जिसमें 20 हजार रूपए कटने की सूचना प्राप्त हुई. यह देखते ही पीड़ित को ऑनलाइन ठगी का पता चला जिसके बाद वह चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने चल पड़ा तो रास्ते में भी उसे पेटीएम वॉलेट से फिर से 6300 रूपए कटने का मैसेज प्राप्त हुआ.

लेखक की सलाह :– किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए मोबाइल लिंक पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट हेतु केवल विश्वसनीय कंपनी को ही पेमेंट दे. किसी भी व्यक्ति को पर्सनल पेमेंट बिल्कुल ना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *