जयपुर: जयपुर के चित्रकूट इलाके में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए एक महिला को ऑनलाइन लोन लेना काफी भारी पड़ गया. महिला ने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लिया जिसके बाद उसने लोन के पैसे भी चुका दिए लेकिन इसके बावजूद कुछ बदमाशों ने अतिरिक्त पैसों की मांग शुरू कर दी.
बदमाशों ने महिला को धमकी दी कि यदि वह एक्स्ट्रा पैसे नहीं देगी तो लोन हेतु दी गई उसकी फोटो एडिट करके वायरल कर दी जाएगी. और पैसे नहीं देने की स्थिति में बदमाशों ने उस फोटो को एडिट करके महिला के रिश्तेदारों को ही भेजना शुरू कर दिया. क्योंकि इन बदमाशों की एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही आपके मोबाइल का सारा डाटा बदमाशों के पास चला जाता है.
जिसके कारण यह बदमाश आपके फोन में आपके रिश्तेदारों के नंबर भी देख सकते हैं. इस संबंध में अजमेर निवासी पीड़िता महिला ने चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया है कि बदमाश उसके रिश्तेदारों और परिचितों को फोन करके गालियां निकाल रहे हैं. साथ ही उसके आधार कार्ड वाली फोटो और लोन हेतु प्रयोग की गई फोटो को भी अश्लील तरीके से एडिट करके वायरल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला शास्त्री नगर थाने में भी दर्ज हुआ था जिसके बाद वह चार-पांच दिन के अंतराल में ही दूसरा मामला सामने आया है. इस विषय में साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया है कि लोन देने वाली यह फर्जी एप्लीकेशन आरबीआई में रजिस्टर्ड नहीं होती है.
और इस तरह की फर्जी एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करते ही आपके मोबाइल की सारी जानकारी बदमाशों के पास पहुंच जाती है यह आपको उसके बाद ही लोन देते हैं. मुकेश चौधरी ने आगे कहा कि लोन की किस्तें पूरी होने के बाद भी यह था आप को ब्लैकमेल कर सकते हैं.
जैसा कि इस पीड़ित महिला के साथ हुआ है कि पैसे ना देने की स्थिति में उन्होंने अकाउंट की फोटो को भी अश्लील तरीके से एडिट करके वायरल करने की धमकी दी. ऐसे में यदि आप भी किसी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लोन लेने का सोच रहे हैं तो उसके बारे में सारी जानकारी पहले ही निकाल लीजिए. साथ ही किसी विश्वसनीय बैंक के अलावा किसी के चंगुल में ना फंसे.