भारत में लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खर्च से बचने के लिए वर्तमान में सीएनजी की कारें ज्यादा खरीद रहे हैं. कम दाम में अच्छी माइलेज वाली सीएनजी की कारें लोगों की फेवरेट बनती जा रही है. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी वैगनआर भी सीएनजी कारों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर चल रही है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि वर्तमान समय में इसकी टक्कर की कोई सीएनजी गाड़ी भी नहीं है.
अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी लेने का सोच रहे हैं और आप सीएनजी में रुचि रखते हैं तो 34.05 किलोमीटर प्रति किलो तक की माइलेज देने वाली वैगनआर सीएनजी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसीलिए आज हम आपको Maruti WagonR LXI CNG और WagonR VXI CNG के बारें में डिटेल से बताने जा रहे हैं.
सब की फेवरेट कार–वैगनआर(WagonR):– मित्रों आपको बता दें कि वैगनआर को भारत में कुल 11 वेरिएंट में पेश किया गया है. जिनकी कीमतें तकरीबन 5.47 लाख रुपए से लगाकर 7.20 लाख रुपए तक है. इन सभी वैरीअंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ी 5 सीटर हैचबैक वैगनआर है जिसमें 1197 सीसी का इंजन लगा है.
जो कि 88.5 बीएचपी तक की पावर जनरेट कर सकता है. नई वैगनआर को मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है. मित्रों आपको बता दें कि जहां मारुति वैगनआर पेट्रोल वैरीअंट की माइलेज 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर है वही वैगनआर सीएनजी माइलेज 34.05 प्रति किलोग्राम है.
अगर आप भी इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डाउन पेमेंट की भी सुविधा प्राप्त होती है. वर्तमान समय में मारुति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख है और इसकी ऑन रोड प्राइस 7,18,623.
अगर आप वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी को 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कराते हैं तो आपको कार देखो ईएमआई केलकुलेटर के हिसाब से 9.8 परसेंट ब्याज दर के हिसाब से 6,18,623 रुपए का लोन मिलेगा. यह लोन लेने के बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 13,083 रुपए की किस्त भरनी होगी. मारूति वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में 1.66 लाख रुपए ब्याज लगेंगे.