sridhar chandan

राजस्थान का ये लाल क्यों है हर जगह चर्चा में, हिंदी मीडियम से पढ़ा अब Google से मिली इतने करोड़ की नौकरी

अजमेर: वर्तमान समय को अंग्रेजी का जमाना कहा जा रहा है क्योंकि वर्तमान समय में ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण अंग्रेजी हो गई है. ऐसे में हिंदी मीडियम से पढ़े लिखे विद्यार्थियों को खासी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है और ऐसे बहुत से मौके होते हैं जहां उन्हें पीछे हटता पड़ता है.

लेकिन जिसने रास्तों में मुसीबतों को दरकिनार करते हुए अपनी मंजिल पा लेने की ठान ली हो उसे भला कौन रोक सकता है? हो सकता है कि उसे खूब समस्याओं का सामना करना पड़े लेकिन यदि वह लगातार मेहनत रहता है तो सफलता मिलनी तय है. इसी बात का एक शानदार उदाहरण पेश किया है हिंदी माध्यम से पढ़े लिखे एक विद्यार्थी हैं जिसका नाम है श्रीधर चंदन.

बता दें की श्रीधर को हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (GoogleTechnology company) में 3.30 करोड़ का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है. कंपनी में श्रीधर को सीनियर ग्रुप इंजीनियरिंग पद पर पोस्टिंग प्राप्त हुई है. लेकिन इसके पीछे श्रीधर की किस्मत नहीं बल्कि कड़ी मेहनत है.

अपने बेटे की सफलता पर श्रीधर का पूरा परिवार बेहद खुश है.श्रीधर के माता पिता का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रखते थे.उनकी शुरुआती पढ़ाई हिंदी माध्यम से ही हुई. 12वीं के बाद उनका चयन AIEEE में हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इंजीनियरिंग (Engineering) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका चयन हैदराबाद में इंफोसिस कंपनी में हो गया था.

नौकरी के साथ ही साथ उन्होंने अपनी आगामी पढ़ाई भी जारी रखी और पैसे बचा कर अपनी मास्टर्स की डिग्री भी हासिल कर ली. आपको बता दें कि उन्होंने 2012 में वर्जिनीया टेक यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर्स की डिग्री हासिल की. जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली नौकरी छोड़कर अमेरिका में एक नौकरी करनी शुरू कर दी. अपनी दूसरी नौकरी से भी असंतुष्ट रहे श्रीधर ने 2021 में नौकरी से ब्रेक लिया और विशेष योग्यताएं हासिल करके अब गूगल (GoogleTechnology company) में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *