Jaipur: हवाई यात्रा में घटते यात्रियों ने बढ़ाई कंपनियों की चिंता, कई शहरों की हवाई यात्रा हुई बंद

जयपुर : ऑफ सीजन के चलते विमान कंपनियों की चिंता आसमान छू रही है क्योंकि विमानों में लगातार यात्रियों की कमी हो रही है. चिंता इस कदर है कि इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा और एयर इंडिया ने कोलकाता की एक फ्लाइट 1 अगस्त से बंद करने का फैसला ले लिया है. वही बात करें स्पाइसजेट की तो स्पाइसजेट की अहमदाबाद एयर एशिया की हैदराबाद और मुंबई के लिए नई उड़ानें शुरू होगी.

दरअसल विभिन्न एयरलाइंस अप्रैल महीने की शुरूआत से ही यात्री भार के कम समस्या से जूझ रही है. आमतौर पर देखा जाता है कि जयपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पर्यटकों की आवक मार्च महीने तक ही रहती है और इसके बाद उनमें एकाएक कमी होती है. जिसके बाद जून और जुलाई में यात्री भार की समस्या बनी रहती है और इस साल भी जून और जुलाई में यात्री भार में बेहद कमी आई है.

कम यात्री भार के चलते रोजाना औसतन 4 से 5 फ्लाइट रद्द हो रही है. इसका सबसे ज्यादा असर स्पाइसजेट और एयर एशिया पर पड़ रहा है. इस विषय में एयरलाइंस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर एलाइंस में केबिन क्रु की कमी है जिसके चलते इसमें इजाफा हो रहा है. हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी.

53 फ्लाइट्स शेड्यूल लेकिन 49 ही ऑपरेट:- इस विषय में एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में फ्लाइट संचालन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है. हालांकि इन दिनों एयरपोर्ट पर 53 फ्लाइट्स का शेड्यूल है लेकिन हर दिन 49 फ्लाइट्स ही संचालित हो रही है.

अगस्त महीने में भी फ्लाइट संचालन का आंकड़ा 50 के आसपास ही रहने की संभावना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने के बाद पर्यटकों की आवक बढ़ेगी तब फ्लाइट संचालन में उछाल देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *