ऑडिटोरियम का वर्चुअल शिलान्यास: सीकर के सांवली रोड़ पर तकरीबन 30 करोड़ की लागत से बनने वाले जमुनालाल बजाज ऑडिटोरियम का हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया है. इस मौके पर सीकर विधायक राजेंद्र पारीक और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल वर्चुअल रूप से शामिल रहे.
वही सीकर में नगर परिषद की मीटिंग हॉल में डीएम अविचल चतुर्वेदी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, नगर परिषद सभापति जीवण खान समेत कई पार्षद भी कार्यक्रम में जुड़े. सीकर में बनने वाले इस ऑडिटोरियम का नाम जमनालाल बजाज ऑडिटोरियम रखा गया है. जो हमेशा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ रहते थे ऐसे में सीकर का ही ऑडिटोरियम उन्हीं को समर्पित है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शेखावटी के लोग नौकरी समेत अन्य कई क्षेत्रों में आज दूसरे मामलों से आगे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शेखावटी इलाके ने देश को कई बड़े उद्योगपति और बड़ी हस्तियां दी है. शेखावटी क्षेत्र से ही मशहूर उद्योगपति बिरला और पोद्दार भी है. यहीं से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बने हैं.
सीएम ने यह भी कहा कि विधायक जो भी मांग करते हैं मैं उन्हें पूरी करता हूं. ऐसे में विधायक अपनी प्राथमिकताओं के हिसाब से मांग करें. सीकर में नवगढ़ रोड और पिपराली रोड पर ड्रेनेज के काम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक राजेंद्र पारीक को कहा कि इसका जल्दी से एस्टीमेट तैयार करवाएं. वही कुछ मांगों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र पारीक को मजाकिया अंदाज में कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आपके मित्र हैं तो आप उन्हीं से काम करवा लिया करें.
विधायक बोले सीकर के विकास के लिए जागते हुए सपने देखता हूं:- वहीं सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर को मिनी सचिवालय, ऑडिटोरियम और 100 बेड के अस्पताल समेत कई नई सौगातें दी है. विधायक ने आगे कहा कि नानी बीहड़ में अक्टूबर से मार्च के दौरान करीब 100 तरह के विदेशी पक्षियों की प्रजातियां आती है.
ऐसे में जब यहां पक्षी विहार विकसित होगा तब इसकी रौनक और भी बढ़ जाएगी. क्योंकि मैं सीकर के विकास के लिए जागते हुए सपने देखता हूं जिन्हें पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. वहीं मुख्यमंत्री भी सीकर के विकास के लिए प्रयासरत है.