राजस्थान सरकार बहु मंजिला इमारतों में फ्लैट खरीदना काफी सस्ता कर दिया है. वर्तमान में मिली जानकारी के अनुसार मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अब फ्लैट खरीदना ₹100000 तक सस्ता हो गया है. क्योंकि सरकार ने फ्लैट की लीज डीड पर लगने वाले स्टांप ड्यूटी की दर 6% से घटाकर 4% कर दी है. ऐसे में लोगों को एक फ्लैट खरीदने पर ₹100000 तक का फायदा होगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) को अब शहर में प्लॉट खरीदने पर लगने वाली लीज डीड पर स्टांप ड्यूटी को भी 1% तक कम कर दिया है जिसके तहत आपको 75 हजार तक की बचत होगी. सरकारी निकायों और प्राइवेट बिल्डर की बिल्डिंग में भी छूट मिलेगी.
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने यह योजना 50 लाख रुपए तक के फ्लैट की खरीद पर लागू की है. इसका सीधा फायदा फ्लैट खरीदने वालों को होगा और उनके ₹100000 बचेंगे. वहीं सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को शहरी निकायों के जरिए बेचे गए प्लॉट की लीज डीड पर भी स्टांप ड्यूटी 6% की जगह 5% कर दी है. इसके साथ ही प्लॉट की रजिस्ट्रेशन फीस भी 1% से घटकर अब 0.5% प्रतिशत कर दी गई है.
मुख्यमंत्री ने दी छूट प्रस्ताव को मंजूरी
आपको बता दें कि इस विषय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र में सरकारी निकायों के जरिए बनने वाले बहु मंजिला बिल्डिंग की रेजिडेंशियल यूनिटी आफ फ्लैट की लीज डीड पर छूट प्रस्ताव देने को मंजूरी दे दी है. इसे अब आम जनता को हाउसिंग बोर्ड, राजकीय उपक्रम और नगरीय निकायों के जरिए बनने वाली बहुमंजिला इमारतों में 50 लाख तक के फ्लैट की लीज डीड पर 6% की जगह 4% ही स्टांप ड्यूटी देनी होगी.
क्या है आवश्यक शर्त ?
इस बारे में रजिस्ट्रेशन और स्टांप डिपार्टमेंट के एडिशनल आईजी एनफॉर्समेंट भगवत सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के शहरी निकाय क्षेत्र में 4 अथवा उससे अधिक मंजिल वाली बहु मंजिला इमारत में फ्लैट खरीदने पर ही इसका फायदा मिल सकेगा.