driving licence

राहत: अब केवल 1 दिन में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस(DV), जानिए नया नियम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की इच्छा रखने वालों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है. वर्तमान समय में आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है. जिसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको स्लॉट बुक करना पड़ता है. जिसमें आपको आगामी कुछ महीनों के बाद की तारीख मिलती है.

यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें आपको 1 से 2 महीने तक का इंतजार भी करना पड़ता है. लेकिन अब जल्द ही परिवहन विभाग लोगों की इस समस्या को दूर करने का विचार बना रहा है. अब जल्दी आपका यह इंतजार खत्म होगा. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब आपको कोई स्लॉट बुक नहीं करना होगा. बल्कि आप बिना स्लॉट बुक किए ही महज 1 दिन में अपना परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे.

इसके लिए परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपीरियंस को आसान और बेहतर बनाने के लिए नई योजना पर काम कर रहा है. मौजूदा समय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ हफ्तों तक का स्ल़ोट मिल रहा है. लेकिन अगस्त महीने से लोगों को इससे निजात मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि अगस्त महीने से आपको बिना स्लोट बुक किए ही ड्राइविंग लाइसेंस अगले दिन बनकर तैयार हो जाएगा.

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत :– ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते समय आपको अपने उम्र प्रमाण पत्र के रूप में शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि की जरूरत होगी. इसके साथ ही आपसे प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट उपयोगिता बिल या जीवन बीमा पॉलिसी भी जमा कराया जा सकता है. इनके अलावा आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन पत्र और एक फॉर्म जिसका इस्तेमाल मेडिकल सर्टिफिकेट के तौर पर किया जा सकेगा.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ? ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको उस राज्य को चुनने के लिए कहा जाएगा जिसमें आप रहते हैं और आप किस प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं !

जब आप ही प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपको सभी आवश्यक दस्तावेज भरने होंगे. उसके बाद आपको सबमिट बटन क्लिक करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका लाइसेंस तैयार हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको मेल के जरिए मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *