महंगाई की चपेट में आ चुका आम आदमी इस कमरतोड़ महंगाई से राहत पाने की भरपूर प्रयास कर रहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार इस बात से बिलकुल बेखबर रहना चाहती है और आम आदमी इसी तरह से अपनी कमाई के साथ संघर्ष करता रहे. पहले सरकार के द्वारा परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया लेकिन फिर तो सिलेंडर भरने के लिए मोटी कीमत तय कर दी गई.
कोरोनावायरस के समय के बाद में सरकार ने दी जाने वाली सब्सिडी भी बंद कर दि. लेकिन अब बताया जा रहा है कि सरकार ने सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है. जिसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर राज्य में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जाने की बात कही जा रही है.
इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे देश के अन्य राज्यों में भी शुरू कर दिया जाएगा. अगर वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है तो सरकार पेट्रोलियम कंपनी के डीलर को ₹303 की सब्सिडी देती है और गैस सिलेंडर पर भी इतनी ही छूट मिलती है. इसके बाद हमें एक गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए ₹900 नहीं बल्कि ₹587 ही देने होंगे.
आपको बता दें कि अगर यह प्रस्ताव पारित होता है तो आपको अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा. यदि आपने अपना एलपीजी कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया हैं तो जल्द ही करवा लीजिए अन्यथा इस सब्सिडी का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे. साथ ही आपको इस कनेक्शन से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर भी रजिस्टर कराना पड़ेगा ताकि मैसेज के माध्यम से आप को सब्सिडी से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी.
गैस कनेक्शन को कैसे करें मोबाइल से लिंक ? अपने गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने के लिए आपको अपनी कंपनी जैसे कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल अथवा भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
आप उस पर क्लिक कीजिए और अपने 17 अंकों के एलपीजी आईडी दर्ज करें. इसे वेरीफाई कर दीजिए. अब आप अपनी बुकिंग की तारीख सहित अन्य सभी जानकारी इसमें भर दें. जिसके बाद आपको यहां सब्सिडी से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त होगी.