rambagh palace jaipur

जयपुर का “रामबाग पैलेस” है भारत का सबसे महंगा होटल, इसकी खूबसूरती और एक रात का किराया उड़ा देगा आपके होश

रामबाग पैलेस, जयपुर :– राजस्थान की राजधानी जयपुर एक ऐसी जगह है जहां हर साल दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां कई ऐतिहासिक स्थल है जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. वैसे तो गुलाबी नगरी मुख्य रूप से अपनी ऐतिहासिक धरोहर, प्राकर्तिक सौंदर्य और कला संस्कृति की बदौलत जाना जाता है.

लेकिन आज हम आपको जयपुर की उस एक खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो लग्जरी के मामले में देश में अव्वल नंबर पर आती है. आपको बता दें कि हम बात करने जा रहे हैं जयपुर के रामबाग पैलेस महल के बारे में जो दुनिया भर के बेहतरीन महलों में से एक है. आपको बता दें कि यह खूबसूरत जगह कभी जयपुर के महाराजा का निवास स्थल हुआ करती थी इसका निर्माण 1835 में करवाया गया था.

जिसके बाद साल 1925 में रामबाग पैलेस को महाराजा का परमानेंट रेजिडेंस बना दिया गया था. लेकिन इस पैलेस को साल 1957 में महाराजा सवाई मानसिंह ने होटल में तब्दील कर दिया. यह महल कुल 47 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें राजसी सुख सुविधाओं का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.

अगर बात की जाए इस होटल के किराए की तो इसके अलग-अलग कमरों और सुईट का किराया 2.5 लाख से 10 हजार रुपए तक है.  इस होटल में आपको रॉयल डाइनिंग रूम और मास्टर बैडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया भी मिलता है. इसके साथ ही अगर आप गेम्स के शौकीन हैं तो आपको यहां पोलो, गोल्फ, जकूजी, आउटडोर स्वीमिंग जैसे कई खेलों को खेलने की सुविधा प्राप्त होती है.

स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि जयपुर का रामबाग पैलेस शाही अंदाज के साथ लग्जरी सुविधाओं का एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन है. और यही कारण है कि यहां भारी संख्या में पर्यटक आकर्षित होते हैं. यहां कई सेलिब्रिटीज भी अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *