अब नहीं जाना होगा SMS हॉस्पिटल, SMS जैसी बड़ी जाँचें अब इस हॉस्पिटल में भी होगी, 27 तरह की बड़ी जाँचें

जयपुर : RUHS कॉलेज आफ डेंटल साइंस अब आपको एक बड़ी सौगात देने जा रहा है. दरअसल यहां अब ब्लड, यूरीन, शुगर, थायराइड, किडनी आदि की कुल 27 प्रकार की जांच शुरु होनी है. इसके अलावा यहां आपको कोविड जांच की सुविधा भी प्राप्त होगी.

इससे पहले दांतो की विभिन्न बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को जांच हेतु एमएमएस समेत अन्य कई स्थानों पर जाना पड़ता था लेकिन अब समस्त सुविधाएं आपको यही मुहैया करवाई जाएंगी. इसके अलावा कुछ ही समय में आपको यहां चेस्ट x-ray की भी सुविधा प्राप्त होगी.

लैब खोलने के लिए जगह हुई चिन्हित :- इस विषय में आर यू एच एस ऑफ़ डेंटल साइंसेस के प्राचार्य डॉ विनय कुमार और अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संकल्प मित्तल का कहना है कि काफी समय से देखा जा रहा है कि यहां आए मरीजों को जांच करवाने के लिए विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीजों की समस्याओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता इसीलिए यहां लैब खोलने की सुविधा की गई है.

अब यहां लैब खोलने के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है तथा उसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. अभी तक यहां के मरीजों का सैंपल लेकर जयपुरिया अस्पताल भेजा जाता था. जिसकी रिपोर्ट भी अस्पताल के मेल पर मंगाई जाती थी लेकिन जल्द ही अब यह सब सुविधाएं यही शुरू होने को है.

कौन-कौन सी होंगी जांचे ? आपको बता दें कि अब नवनिर्मित लैब में सीबीसी, ब्लीडिंग टाइम, सीटी, पीटी, पीटीटी, आईएनआर, आरबीएस, एफबीएस, पीपीबीएस, एलएफटी, आरएफटी, इलेक्ट्रोलाइट, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, t3, t4, टीएसएच, यूरिन, सीरम कैल्शियम और विटामिन डी की जांच अस्पताल में होंगी.

मरीजों को यहां ब्लड, यूरीन और लिवर की जांच भी करवानी पड़ती है. इसके लिए उन्हें पहले खासी परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन अब लैबोरेट्री की सुविधा शुरू होने के बाद इस परेशानी से निजात मिल सकेगी. इसके अलावा मरीजों को चेस्ट x-ray और ईसीजी जैसी सुविधाएं भी जल्द मिलने की संभावना है. डॉ सुधीर भंडारी कुलपति का कहना है कि कुछ ही समय में एक्स-रे और इसीजी जैसी तमाम सुविधाएं भी अस्पताल में होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *