1 साल में इतना बढ़ गया है CNG का दाम, किसी भी पम्प पर पर्याप्त मात्रा में CNG उपलब्ध नहीं

CNG की कीमतों में केवल एक ही दिन में ₹5 तक की सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है. इसके दाम अब ₹95 प्रति किलो पहुंच चुके हैं जो कि पहले ₹90 प्रति किलो हुआ करते थे. आपको बता दें कि जनवरी माह में इसकी कीमत ₹62 प्रति किलो थी. जो केवल 7 महीने में ही ₹33 तक की महंगी हो गई है.

अर्थात सीएनजी अब पेट्रोल से मात्र ₹13 ही सस्ता है. लेकिन परेशानी यहीं खत्म नहीं होती. सबसे खास बात तो यह है कि अब सीएनजी भरवाने के लिए चार चार घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. इसके बाद ही हम अपने वाहनों में सीएनजी भरवा सकते हैं. गौरतलब है कि अधिकतर लोग इंधन के सस्ते दाम और डबल माइलेज के चक्कर में सीएनजी वाहन खरीदना पसंद करते हैं.

लेकिन जिस हिसाब से सीएनजी की कीमतें बढ़ती जा रही है यह लोगों का सर दर्द भी बड़ा रहा है. आपको बता दें कि कई लोग सस्ते और डबल माइलेज के लिए अपने खरीदे गए वाहनों पर कई रुपए खर्च करके सीएनजी में कन्वर्ट कराते हैं लेकिन अब कीमतें बढ़ने से वाहन चालकों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

4 घंटे के इंतजार के बाद भी नहीं मिल रही सीएनजी (CNG)

इस विषय में सोडाला निवासी रामजी लाल जी ने बताया कि सीएनजी ₹95 प्रति किलो होने के बावजूद भी आसानी से नहीं मिल पा रही है. इसके लिए भी हमें 4–4 घंटे तक लाइन में लगना पड़ता है. कभी कबार तो रात के समय पंप वालों का मैसेज आता है कि सीएनजी आ गई है तो इस वक्त आप सीएनजी भरवा सकते हैं.

वहीं इंदिरा गांधी नगर के रहने वाले विकास का कहना है कि उन्होंने 60 हजार में इसकी किट लगवाई थी लेकिन अब ऐसा महसूस होता है कि सीएनजी का कोई फायदा नहीं है क्योंकि आए दिन पंप खाली पड़े रहते हैं. वहीं घाट की गुनी स्थित पंप मालिक योगेश ने बताया है कि सीएनजी की किल्लत होने की वजह से पंप मालिकों ने व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं.

इन व्हाट्सएप ग्रुप में सीएनजी ‘उपलब्ध है या उपलब्ध नहीं है’ का मैसेज वाहन मालिकों को दिया जाता है. ताकि लोगों का समय बर्बाद नहीं हो और उसे पहले ही खबर हो सके. उन्होंने कहा कि अब यदि सीएनजी की सप्लाई बहाल हो तब ही लोगों को राहत मिल सकती है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने से हुई सीएनजी मंहगी

राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाले कंपनी के कई अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सीएनजी की कीमतें बढ़ी है इसी वजह से इसका असर भारतीय बाजार में भी देखा जा सकता है इससे पहले यह 3 डॉलर एमएमबीटीयू में सीएनजी मिल रही थी. लेकिन अब यह कीमत 10.50 डॉलर एमएमबीटीयू में तब्दील हो गई है. इसी वजह से तेजी से इसकी किल्लत देखी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *