भारतीय रेल : आप सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी तो भारतीय रेलवे की ट्रेनों का सफर किया ही होगा. लेकिन क्या आपने यह महसूस किया कि भारतीय रेल में कई क्षेत्र आज भी ऐसे हैं जहां स्वच्छता पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया जाता है ? वहीं कुछ ऐसे स्टेशन भी है जहां आपको भली भांति स्वच्छता प्राप्त होती है. इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि स्वच्छ रेलवे स्टेशन काफी कम है. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन के बारे में जो स्वच्छता के मामले में अव्वल है.
जयपुर जंक्शन :– राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर शहर जितना साफ है उतना ही उनका रेलवे जंक्शन भी साफ सुथरा है. जयपुर जंक्शन राजस्थान का इकलौता ऐसा स्टेशन है जहां 1 दिन में 88 ब्रॉडगेज और 22 मीटर गेज गाड़ियां पहुंचती है तथा अपने गंतव्य के लिए निकलती है. यह रेलवे स्टेशन पर्यटन को भी बेहतर बढ़ावा देता है इसीलिए इनकी दीवारों पर रंगाई पुताई भी उसी हिसाब से की गई है.
जोधपुर जंक्शन :– राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर के चर्चे भी इस मामले में कुछ कम नहीं है. क्योंकि जोधपुर रेलवे स्टेशन भी भारत के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां यात्रियों को वर्ल्डक्लास सुविधाएं मिलती है क्योंकि यहां स्वच्छता से लेकर रखरखाव तक की हर एक वस्तु का अच्छे खासे तरीके से ध्यान रखा जाता है.
हरिद्वार रेलवे स्टेशन :– धार्मिक स्थलों के लिए फेमस हरिद्वार भी इस मामले में कुछ कम नहीं है क्योंकि यहां का रेलवे स्टेशन भी भारत के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल हैं.
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन :– आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन भी साफ सफाई के मामले में कुछ कम नहीं है. आपको बता दें कि यहां विजयवाड़ा के मंदिर काफी प्रसिद्ध है और लोग यहां दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
जम्मू तवी :– जम्मू तवी स्टेशन जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है लेकिन इसके अलावा यह साफ सफाई के मामले में भी अव्वल स्थान रखता है. आपको बता दें कि कश्मीर घाटी जाने के लिए पर्यटक इसी रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं. जहां खूबसूरत वादियों में यह कश्मीर का नजारा दिखाता है.