जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट: घटाया नोटम का दायरा, अब नई उड़ानों से सफर होगा और भी सुहाना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार नोटम (नो ट्रैफिक एयरक्राफ्ट मूमेंट) के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि बीते कई साल से एयरपोर्ट पर दोपहर में नोटम यानी नो ट्रैफिक एयरक्राफ्ट मूमेंट लागू था. इस समय अवधि में एयरपोर्ट पर कई उड़ानों का संचालन नहीं होता था.

लेकिन अब सप्ताह में केवल 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही दोपहर 2:30 से 4:30 तक नोटम लागू रहेगा. इसके अलावा अन्य दिनों में 24 घंटे उड़ानों का संचालन सुगमता से हो सकेगा. नए नियमों के तहत उड़ानों का दायरा इस समय अवधि में किसी भी स्थिति होने पर आसानी से हो सकेगा तथा नई एयरलाइन भी उड़ानों का दायरा शुरू करेगी.

शुरू हुई दो नई उड़ानें:- आपको बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हैदराबाद के लिए 1 जुलाई से गो फर्स्ट एयरलाइन नई उड़ान शुरू कर चुका है. सुबह 8:50 पर अहमदाबाद के लिए भी नई उड़ान शुरू होनी है. इसके अलावा जयपुर में अब जेट एयरवेज और अकाशा एयरलाइंस के आने की भी संभावना बन रही है.

दरअसल जेट एयरवेज और अकाशा एयरलाइंस को ऑपरेटर परमिट मिल चुके हैं और बताया जा रहा है कि दिवाली के आसपास कंपनी खुद के काउंटर आदि तैयार करवाकर घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर सकती है.वर्तमान समय में जयपुर से रोजाना तीन से चार उड़ानों के रद्द होने के साथ ही साथ कुल तकरीबन 50 के आसपास उड़ानों का संचालन हो रहा है और यही कारण है कि जयपुर इंटरनेशनल देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में एक बार फिर 11 से लुढ़क कर 15वें स्थान पर पहुंच गया है.

लेकिन अब नोटम के 3 दिन रहने से उड़ानों के फेरे बढ़ना तय माना जा रहा है. अधिक उड़ानें रद्द होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि जून महीने के बाद यहां पर्यटक कम आकर्षित होते हैं जिस वजह से यात्रियों की संख्या भी कम है और कई उड़ानें रद्द करनी पड़ती है. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के आसपास यह कार्य सुचारू रूप से वापस शुरू हो सकेगा क्योंकि दिवाली के बाद यहां मौसम के मिजाज बदलने पर एक बार फिर पर्यटक आकर्षित होते हैं. जब ही उड़ानों में भी भीड़ देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *