राज पैलेस जयपुर: सोने की थाली और चांदी का पलंग, यहां एक दिन रुकने की कीमत में खरीद सकते हैं नया फ्लैट

Jaipur:- आपने कई लग्जरी आलीशान होटल के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने लग्जरियस सुविधाओं के चलते भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है. इसी वजह से यह देश का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे होटलों में शुमार है. सबसे खास बात यह है कि इस होटल के बाथरूम के नल तक में सोना लगा हुआ है और इसी वजह से यह अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है.

द राज पैलेस(The Raj Palace Jaipur):- आपको बता दें कि हम बात करने जा रहे हैं राजस्थान के जयपुर में स्थित ‘द राज पैलेस’ के बारे में जिसे एशिया का सबसे महंगा होटल माना जाता है. इस आलीशान होटल में कुल 78 कमरे हैं जिनमें संगमरमर की खूबसूरत नक्काशी का नजारा देखने को मिलता है.

आपको बता दें कि राज पैलेस को साल 2007 में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ होटल विरासत का पुरस्कार मिला है. जो भी यहां रुकता है वह पूरी जिंदगी इसकी खासियत बताते नहीं थकता. सबसे अहम बात यह है कि यहां आए मेहमानों को चांदी के पलंग पर रात बिताने का मौका मिलता है.

इसके साथ ही वह सोने की थाली में खाना खाते हैं. होटल में बने हुए सभी कमरे एक दूसरे से ज्यादा आलीशान लगते हैं और सभी की अंदरूनी सुंदरता एक दूसरे से भिन्न है. यह है मेहमानों को ऐसे शानदार व्यंजन परोसे जाते हैं जो स्वाद के साथ शाही आनंद देते हैं.

कितना है किराया?- अमूमन सभी लग्जरियस होटल का किराया 15 से 20 हजार होता है लेकिन यदि आपको इस खास जगह में रुकना है तो बता दे कि यहां के विशेष दरबार सूइट में रात में रुकने का एक कमरे का किराया 18 लाख रुपए है.

आप शायद जानते ना हों लेकिन इस राजशाही होटल के अंदर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग की है इसके अलावा अक्षय कुमार ने भूल भुलैया की शूटिंग भी इस होटल में की है. केवल इतना ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘रतन का स्वयंवर’ और ‘झांसी की रानी’ की शूटिंग भी इस होटल में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *