मजबूत किला में तब्दील होगा जयपुर एयरपोर्ट, सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत- पढ़ें ये ख़ास रिपोर्ट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत होगी. इस विषय में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसफ सुरक्षा बलों (CISF security force) की संख्या को तकरीबन डेढ़ गुणा बनाने की अनुमति दी है.

इस लिहाज से अब जल्द ही जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. आइए जानते हैं कि इन सुरक्षा बलों में बढ़ोतरी किस प्रकार से होगी ? और किस तरह के बदलाव इसके चलते देखने को मिलेंगे?

आपको बता दें कि विमानन सुरक्षा के लिहाज से अतिसंवेदनशील एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब जल्द ही किलेनुमा सुरक्षा से मुस्तैद होगा. जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बल की संख्या में बढ़ोतरी दी है.

सीआईएसएफ की मौजूदा शक्ति को अब डेढ़ गुना बढ़ाने की सैद्धांतिक सहमति मिल गई है जिससे अब एयरपोर्ट की सुरक्षा ढांचे को बदल बदला जा सकेगा. आपको बता दें कि वर्तमान समय में जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के तकरीबन 547 जवान तैनात है लेकिन अडानी समूह एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को फिर से शुरू करने को लेकर नवंबर महीने तक शुरू करने के लिए प्रयासरत है.

लेकिन यहां टर्मिनल 1 को फिर से शुरू करने के लिए प्रत्येक हिस्से में सुरक्षा की आवश्यकता होगी. इस लिहाज से अस सीआईएसएफ के 247 पद बढ़ाए गए हैं. हालांकि वर्तमान समय में भी टर्मिनल 1 के कुछ हिस्सों में सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं. लेकिन यहां से फ्लाइट संचालन शुरू करने हेतु और कड़ी सुरक्षा की आवश्यकता होगी.

दरअसल ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी सर्दियों के शेड्यूल में पर्यटकों के आने की अच्छी उम्मीद जताई जा रही है .अक्टूबर माह से जयपुर एयरपोर्ट पर न केवल घरेलू फ्लाइट संचालन बढ़ेगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.

यात्रियों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षाबलों की संख्या में भी बढ़ोतरी करना आवश्यक है. सीआईएसएफ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बढ़ी हुई कैडर शक्ति के मुताबिक जल्द ही नए कार्मिक एयरपोर्ट पर आ जाएंगे और मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से ही यहां बढे हुए सुरक्षा जवान और अधिकारी ज्वाइन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *