राजस्थान: 15 अगस्त तक इन जगहों पर फ्री विजिट करें, नहीं लेना होगा कोई भी टिकट

देशभर में हिस्टोरिकल पैलेस जैसे कि किले, स्मारक अथवा ऐतिहासिक धरोहरों के लिए आर्कोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया कार्यरत है. अब देश में मनाए जाने वाले आगामी अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार के आदेश जारी किए हैं जिसके तहत आपको 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए टिकट नहीं लेना होगा.

आपको बता दें कि यह आदेश पारित होने के बाद अब जोधपुर का मंडोर किला, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ दुर्ग, जैसलमेर दुर्ग समेत कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल है जहां जाने के लिए अब आपको टिकट लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि देश की आजादी को इस वर्ष 75 वर्ष पूरे होने को है ऐसे में केंद्र सरकार आजादी का महोत्सव मना रही है.

यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रकार की फ्री योजनाओं से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे अधिक से अधिक लोग इन ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए आएंगे और यहां की संस्कृति से परिचित होंगे. आपको बता दें कि इन किलों के साथ ही साथ जयपुर में अड़ाई दिन का झोपड़ा और सवाई माधोपुर का रणथंभौर दुर्ग भी अब ऐसे स्थान बन चुके हैं जहां जाने के लिए अब आपको एक भी पैसा चुकाने की आवश्यकता नहीं है.

आजादी को 75 वर्ष पूरे

15 अगस्त 1947 से अब तक आजादी को 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. लेकिन इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि आजादी के तकरीबन 75 साल पूरे होने के बावजूद भी आज करोड़ों लोग सड़कों पर हैं, देश में यह लोग भूखे सोने को मजबूर है. अधिकतर युवा बेरोजगार बैठे हैं और सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं.

स्वास्थ्य सेवाएं आज भी बेहतरीन नहीं है और कई शहरों में प्रदूषण की भारी-भरकम समस्याएं हैं. मंहगाई अपने चरम पर है और आम आदमी इससे बेहद परेशान है क्योंकि अब सामान्य घरेलू आवश्यकताओं वाली चीजें भी बेहद महंगी हो चली है. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि हमारा देश इनसे निबटने के लिए बेहतर प्रयास करें और आने वाले कुछ सालों में इन समस्याओं से निजात मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *