560 साल पुराना किला हो चुका है आलिशान होटल में तब्दील, इस लग्जरी होटल का इतना लगता है किराया

जब भी हम कोई किला देखने के लिए जाते हैं तो हमें वहां के इतिहास की जानकारी देखने को मिलती है. किलों में पुराने राजघरानों संस्कृति की झलक दिखाई पड़ती है जहां हमें कई हथियारों के अवशेष और राज दरबार की पुरानी परंपराएं दिखाई देती है. लेकिन अगर आप किसी किले का भ्रमण करना चाहते हैं और आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं.

आप चाहतें हैं कि वहां आप लग्जरी का आनंद ले तो नीमराना फोर्ट आपके लिए बिल्कुल सही है. यहां आप घूमने के साथ ही साथ लजीज पकवानों का आनंद भी उठा सकते हैं क्योंकि यह ऐतिहासिक किला अब एक होटल में तब्दील हो गया है. जयपुर में स्थित यह किला पृथ्वीराज चौहान के वंश द्वारा निर्मित किया गया था.

अरावली की पहाड़ियों के बीच यह किला तकरीबन 560 साल पुराना है बताया जाता है कि इसका निर्माण साल 1464 में हुआ था. इसके लिए को उस वक्त पहाड़ी को काटकर बना गया था इसलिए जब आप इस किले की सैर करते हैं तो आपको ऐसा महसूस होता है कि आप पहाड़ चल रहे हैं. आपको बता दें कि यह किला वर्तमान समय में तकरीबन 6 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें 76 लग्जरियस कमरे हैं.

यह एक शानदार होटल है जहां आप घूमने के साथ ही साथ खूब इंजॉय कर सकते हैं. इस किले की भव्यता और प्राचीन डिजाइन बेहद सुंदर है. जिसके चलते यह पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता हैं. आपको बता दें कि इस किले को साल 1986 में हेरिटेज रिसॉर्ट में तब्दील कर दिया गया था. इससे पहले तो यह एक किला ही हुआ करता था लेकिन अब वर्तमान समय में आपको यहां रेस्टोरेंट्स से लगाकर आलीशान स्विमिंग पूल जैसे हजारों सुविधाएं मिलती है.

यह आप लग्जरी के साथ ही साथ शाही ठाठ बाट का आनंद भी उठा सकते हैं इसके अलावा आपको यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पसंद आएंगे. इसको देखने के लिए आप बस, ट्रेन या हवाई जहाज से यात्रा कर सकते हैं हालांकि यहां आपको प्रवेश शुल्क देना भी होगा. साथ ही रिजॉर्ट में भी घूमने के लिए आपको टिकट लेना होगा.

यहां आपको ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलती है जिसके तहत आप होटल की बुकिंग किले की वेबसाइट से भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि यहां शानदार और भव्य देवा महल, उमा विलास, हारा महल, चंद्र महल, फ्रांसीसी महल और शीला महल है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है और यह पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *