राजस्थान में अब राशन की दुकानों पर होगा गार्ड सिस्टम, ग्राहकों मिलने जा रही है यह खास सुविधा

राजस्थान के कोटा में रावतभाटा उपखंड समेत राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय गेहूं के उठाव और राशन की दुकान तक होने वाले रिसाव को रोकने के लिए राजस्थान स्टेट फूड और सीमेंट कॉरपोरेशन ने गेहूं के उठाव और दुकान पर रिसाव मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अब गार्ड सिस्टम शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि गार्ड सिस्टम शुरू करने हेतु फूड और सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट ने Yes Bank के साथ एमओयू किया है. इस एमओयू के तहत राज्य के सभी राशन डीलर और उचित मूल्य दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड बैंकिंग कोरस्पोन्डेंट भी बनाया जाएगा. अब बैंक बीसी बनने से उचित मूल्य दुकानदारों की अतिरिक्त आय भी होगी. ऐसे में यह ग्राहकों के साथ ही साथ दुकानदारों के लिए भी एक खुश खबर है.

क्या है गार्ड सिस्टम ?

आपको बता दें कि इस गार्ड सिस्टम में राशन डीलरों की खाद्य सुरक्षा योजना में वितरित होने वाले आवंटित खाद्यान्न के उठाव आपूर्ति और वितरण में आने वाली विभिन्न समस्याओं का ग्रेन अकाउंटिंग सिस्टम के जरिए तत्कालीन समाधान किया जाएगा. गार्ड सिस्टम से सभी उचित मूल्य दुकानदारों के लिए डिजिटल बिलिंग और डिजिटल भुगतान की सुविधा भी लागू की जाएगी.

गार्ड सिस्टम से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि राशन डीलर गेहूं का उठाव वितरण की स्थिति के अलावा मिलने वाले कमीशन राशि को भी देख पाएंगे. इस सिस्टम के जरिए रसद विभाग की नजर भी उचित मूल्य की दुकानों पर रहेगी. ऐसे में यह सिस्टम को बेहतरीन बनाने के लिए एक सबल योजना के रूप में देखा जा रहा है.

वर्तमान समय में इस योजना को कोटा क्षेत्र पर ही लागू की जाने की बात कही जा रही है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही समय में यह राजस्थान के सभी राशन डीलर और उचित मूल्य की दुकानों हेतु लागू कर दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *