divya saini success story

राजस्थान: हर रोज दिन की कमाई 41 हज़ार रूपये, ऐसी रोचक है दिव्या सैनी की कहानी

जयपुर: आज हम बात करने जा रहे हैं राजस्थान के सीकर की रहने वाली दिव्या सैनी के बारे में जो मात्र 23 साल की अवस्था में रोजाना के ₹41000 कमा रही है. दिव्या के इस मुकाम को हासिल करने के बाद उनका पूरा परिवार उन पर बेहद गर्व कर रहा है और उनके पिता सांवरमल सैनी उनकी तारीफ करते नहीं थकते. दिव्या सैनी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी किसी भी लिहाज से लड़कों से कम नहीं है और उन्हें बेहद नाज है.

जानिए दिव्या की कहानी :– अब आप सोच रहे होंगे कि दिव्या सैनी ऐसा क्या कर रही है कि वह प्रतिदिन इतनी मोटी कमाई कर सकती है ?
दरअसल दिव्या सैनी का कुछ ही समय पहले मशहूर कंपनी अमेजॉन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है. उन्हें इस कंपनी में सालाना डेढ़ करोड़ का पैकेज प्राप्त हुआ है. इस लिहाज से देखा जाए तो प्रतिमाह दिव्या 12 लाख रुपए प्राप्त करेगी. वहीं वह प्रतिदिन 41 हजार कमा सकेगी. आपको बता दें कि दिव्या ऐमेज़ॉन के अमेरिका में सीएटल ऑफिस में काम करेगी.

दिव्या के परिवार वालों का कहना है कि वह शुरुआत से ही पढ़ाई में गहरी दिलचस्पी लेती थी और पढ़ाई में होशियार थी. दिव्या ने अपने बेटे की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले ही प्रयास में एक विख्यात कंपनी में प्लेसमेंट हासिल कर ली थी.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दिव्या अमेजॉन में काम कर चुकी है. कुछ समय पहले उसने 29 लाख के सालाना पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर –1 के पद पर हैदराबाद में नौकरी पा ली थी. दिव्या ने इस पद पर लंबे समय तक काम किया और तकरीबन 5 साल तक इस पोस्ट पर बनी रही.

कोरोना काल के दौरान दिव्या घर से ही अपना काम संभाल रही थी. तकरीबन साल भर तक दिव्या ने घर से ही अपना काम देखा. यहीं से उसने अपनी नौकरी में आगे बढ़ने के प्रयास जारी रखें और अमेजॉन कंपनी में ही अमेरिका में उसने डेढ़ करोड़ की नौकरी पा ली. जो वाकई इस उम्र में दिव्या के पूरे परिवार और उनके लिए एक गर्व की बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *