जब भी हमें ट्रेन का सफर करने की आवश्यकता होती है तो हमें कई दिनों पहले ही रिजर्वेशन लेना पड़ता है. मुख्य रूप से रिजर्वेशन दो तरह का होता है पहला तो टिकट रिजर्वेशन खिड़की से और दूसरा ऑनलाइन माध्यम से. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी आवश्यक कार्य से अचानक जाना पड़ता है ऐसे में हमें रिजर्वेशन नहीं मिल पाता और कई बार भीड़ अधिक होने की वजह से भी हमें सीट नहीं मिल पाती.
ऐसे में तत्काल टिकट एक अच्छा उपाय है. लेकिन आज हम आपको इसका एक दूसरा विकल्प बताने जा रहे हैं जिसके चलते आप अपनी किसी भी प्रकार की आकस्मिक यात्रा आराम से कर सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और किसी भी सूरत में आप टिकट नहीं पा रहे हैं. तो आप केवल प्लेटफार्म टिकट खरीदकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि प्लेटफार्म टिकट लेकर चढ़ने से आप जुर्माना लग सकता है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है और आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. बल्कि आप बहुत ही आसानी से अपने प्लेटफार्म टिकट को टिकट चेकर के पास ले जाकर यात्रा का अपना टिकट बनवा सकते हैं.
यह नियम रेलवे बोर्ड ने कुछ ही समय पहले स्वयं बनाया है जिसमें रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्म टिकट को भी वैध माना है. अर्थात यदि आप टिकट नहीं पा रहे हैं तो आप किसी भी ट्रेन में प्लेटफार्म टिकट लेकर चढ़ सकते हैं. जिसके बाद टीटीई से संपर्क करने के दौरान वह आपको टिकट बना कर देगा.
ध्यान रखें यह जरूरी नियम
रेलवे बोर्ड ने आपकी सुविधा के लिए कई नियम अवश्य बनाए हैं लेकिन यात्रा के दरमियान आपको भी कुछ नियमों का खास ख्याल रखना पड़ता है. आपको बता दें कि यदि कोई सीट खाली नहीं होती है तो टीटीई आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है. लेकिन वह आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो ऐसी स्थिति में टीटीई यात्री से ₹250 पेनल्टी और यात्रा का किराया वसूलेगा.
कोई भी सीट कब तक होती है आपकी ?
यात्रा के दौरान एक परिस्थिति और बनती है कि आपकी ट्रेन किसी कारण से छूट गई है. ऐसे में टीटीई आपकी सीट को उस स्टेशन से अगले दो स्टेशन तक किसी को भी नहीं दे सकता. यानी कि अगले दो स्टेशन पर आप पहले पहुंचकर अपना सफर पूरा कर सकते हैं. लेकिन आप ध्यान रखें कि आपकी बुकिंग के दो स्टेशन निकलने के बाद टीटीई आरएसी टिकट वाले यात्री को यह सीट दे सकता है.