यह बात सुनकर आपको थोड़ा सा अजीब लगे लेकिन राजस्थान में अब रोबोट सर्विस वाला रेस्टोरेंट शुरू हो चुका है. यह बात हमने कई बार सुनी है कि विभिन्न स्थानों पर अब लोगों की जगह रोबोट लेने वाले हैं.
लेकिन इस बात का पुख्ता उदाहरण जोधपुर शहर में देखने को मिला है जहां रेस्टोरेंट में अब वेटर की जगह रोबोट आपके ऑर्डर पूरा करेंगे. मेड इन इंडिया की तर्ज पर तैयार किया गया यह रोबोट कस्टमर की टेबल तक ऑर्डर को पहुंचाता है. इस रोबोट रेस्टोरेंट में रोबोट को देखने का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है.
जिसके चलते बच्चों से लगाकर बूढ़ों तक में यह चर्चा का विषय बन गया है. इस विषय में रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया है कि रेस्टोरेंट्स में बढ़ते हुए कंपटीशन को देखकर यह फैसला लिया गया है. क्योंकि रोबोटिक रेस्टोरेंट एक बिल्कुल नया आईडिया है और मार्केट में इस पर बेहद कम रोबोट काम करते हैं.
जोधपुर का रोबोट वाला रेस्टोरेंट
शुरुआती दौर में इसके लिए जोधपुर शहर में पांच रोबोट रखे गए हैं. शहर का यह पहला रेस्टोरेंट है जहां रोबोट वेटर के सभी काम करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक से बनाए गए ये रोबोट काफी तेजी से खाना परोसते है. कर्मचारियों से आदेश प्राप्त करने वाले रोबोट का नाम ‘बंटी और बबली’ रखा गया है.
वहीं छात्रों के लिए स्मार्ट रोबोट सवालों का जवाब भी देता है और काम भी करता है. एक रोबोट ऐसा भी है जो ग्राहकों को हाथ धुलवाने में भी मदद करता है. रेस्टोरेंट में ग्राहकों को टेबल पर ही फोन से स्कैन करके आर्डर देना होगा टेबल पर डिजिटल तरीके से पानी और सॉस आदि भी उपलब्ध होंगे.
इस विषय में शीतल शर्मा ने कहा है कि हम रोबोटिक्स को लेकर आगे भी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. देश की पहली रोबोट गैलरी जोधपुर को देने के लिए हम बेहद प्रयासरत है. वर्तमान समय में रोबोट से टेबल तक सर्विस देने का काम करवाया जाएगा. लेकिन आने वाले समय में इनका काम इससे भी कहीं ज्यादा होगा और इसी तर्ज पर हमारा रेस्टोरेंट काम कर रहा है.
इस रेस्टोरेंट की एक खास बात यह भी है कि यह रेस्टोरेंट्स छात्रों को हर समय 10% डिस्काउंट देता है. हालांकि यहां छात्रों को अपना आई कार्ड दिखाना होता है. जिसके बाद से ही छात्र अपने हर आर्डर पर अपने बिल में 10% तक की छूट पा सकते हैं.