महिंद्रा स्कार्पियो के बाद अब ग्राहकों की मनपसंद कंपनी महिंद्रा ने एक बार फिर महिंद्रा बोलेरो को बिल्कुल बदले हुए अंदाज में भारतीय बाजार में लांच करने की योजना बना ली है. सूत्रों का कहना है कि कंपनी इसी साल महिंद्रा बोलेरो को बिल्कुल एक नए अंदाज में लॉन्च करने जा रही है.
आपको बता दें कि इस नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देश की सड़कों पर घूमाते हुए देखा जा चुका है. और इसके फीचर्स के बारे में भी काफी जानकारी सामने आ चुकी है. पिछली कई रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा बोलो फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे और तकनीकी रूप से यह कार पहले जैसी ही होगी.
वहीं इससे पहले आई जानकारी के अनुसार महिंद्रा की नई बोलेरो 2 रंगों वाली एक्सटीरियर के साथ आने वाली है. एक खबर के मुताबिक महिंद्रा ऑटोमेटिव कुछ ही समय में नई बोलेरो लांच करने वाली है. वही कंपनी की ओर से अब तक इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
लेकिन इस एसयूवी के अगले हिस्से में फॉर क्लब हाउस इन कर दी गई है और यह टॉप मॉडल के साथ मिल सकते हैं. हैंडलेप पहले जैसी डिजाइन का ही है. लेकिन इसके अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा कंपनी इस नई एसयूवी के साथ कई फीचर भी जोड़ सकती है.
जिसमें बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री भी मिल सकती है. इसके अलावा आपको बदला हुआ केबिन भी मिल सकता है. कार के साथ एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर और स्पीड जैसे फीचर भी स्टैंडर्ड होंगे. वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि महिंद्रा ने बोलेरो के अगले हिस्से में दो एयरबैग भी दिए हैं.
क्या रहेगी खासियत?
इस गाड़ी में वर्तमान मॉडल वाला 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिल सकता है. जो 75 bsp ताकत और 210 mp टॉर्क बढ़ाता है. इनके साथ ही साथ पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी दिया गया है. यह एक लीटर डीजल में 16.7 KM किलोमीटर तक चल सकती है. तीन सिलेंडर वाला होने के बाद यह इंजन इतना शानदार है कि यह तेजी से गाड़ी को रफ्तार में ले आता है.