जयपुर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर जयपुर की गलियों में स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतू कपूर अनिल कपूर के साथ चिलचिलाती गर्मी में ठंडी कुल्हड़ लस्सी की चुस्कियां ले रही है. नीतू कपूर को यूं गलियों में लस्सी पीते देख चंद मिनटों में ही वहां भीड़ जमा हो गई और आस पास इकट्ठा हुए लोगों ने अपने फोन के कैमरे खोलकर वीडियो भरने और तस्वीरें खींचना शुरू कर दी.
इसके अलावा अनिल कपूर के फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हुए और तस्वीरें खिंचवाते हुए भी नजर आए. देखा जा सकता है कि इसमें नीतू कपूर और अनिल कपूर काफी इंजॉय कर रहे हैं और अपने फैंस के साथ बातचीत भी कर रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि जयपुर की जनता के लिए अनिल कपूर ने यह एक बड़ा सरप्राइस प्लान कर लिया. स्ट्रीट फूड इंजॉय करने के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर ने अल्बर्ट हॉल का भी दौरा किया.
इस कारण से जयपुर हुआ आना- आपको बता दें कि अनिल कपूर और नीतू कपूर यहां अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का प्रमोशन करने आए थे. गौरतलब है कि 150 करोड़ बजट वाली यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में नीतू कपूर, अनिल कपूर के अलावा कियारा आडवाणी और वरुण धवन भी नजर आएंगे. आपको बता दें कि इनके साथ ही साथ फिल्म में अभिनेता मनीष पॉल, अशिक निहोन और प्राजकता कोली भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.
#AnilKapoor and #NeetuKapoor explore the streets of Jaipur together while promoting for #JugJuggJeeyo, pay a visit to the lassi stall and Albert Hall! pic.twitter.com/opxaFsVJwM
— LetsOTT Global (@LetsOTT) June 18, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस के अंडर किया गया है तथा इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है. जबकि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का काम वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने किया है. हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया था. ऐसे में यह देखना बाकी होगा कि फिल्म जुग जुग जियो को कितनी सफलता हासिल हो सकेगी!