जयपुर-दिल्ली-गुड़गाँव के लिए आई खुशखबरी, नए रूट पर 180 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रैन, 2 घंटे में होगा रास्ता तय

जयपुर से गुड़गांव जाना हो या गुड़गांव से जयपुर आपको इसमें अच्छा खासा समय लग जाता है. दोनों की शहर दोनों ही शहरों की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है जिसके चलते इनके बीच कई ट्रेन और बस भी चलती है. लेकिन इसके बावजूद भी आपको जयपुर से गुड़गांव पहुंचने में तकरीबन 4 से 6 घंटे का वक्त लग जाता है.

कई बार हाईवे की भीड़भाड़ और तकनीकी कारणों के चलते इसमें ज्यादा देरी भी हो जाती है. लेकिन जयपुर से गुड़गांव में को जाने के लिए अब ट्रेन का सफर महज 2 घंटे में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. मतलब अब आप जयपुर से गुड़गांव महज 2 घंटे में पहुंच सकेंगे. यह दूरी इसलिए भी कम हो जाएगी क्योंकि गुड़गांव जयपुर रोड़ पर अब इंटरलॉकिंग और ऑटोमेटिक सिग्नल का काम पूरा हो गया है.

और इस रूट पर कुछ और आवश्यक काम होने थे जिन्हें निपटा लिया गया है. रेलवे ने इस रूट पर हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल भी कर लिया है. जिस से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही समय में यहां से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की ट्रेन से दौड़ सकेगी. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने हाल ही में स्वयं दी है.

इस विषय में उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने कहा है कि दिल्ली से राजस्थान के रूट पर यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने की दिशा में काम अंतिम चरण में है. शशिकिरण ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि साल के अंत तक यहां 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ने लगेगी. सभी मंडल में गति शक्ति यूनिट भी गठित कर दी गई है.

रूट में कौन-कौन से काम हो रहे हैं ?

गुड़गांव और जयपुर रोड पर रेलवे फाटकों पर अंडरपास और ओवर ब्रिज बनाने का काम जारी है. रेलवे ट्रैक पर पशु नहीं आए इसके लिए दीवार और तारबंदी भी की जा रही है. लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने से बचाने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी चल रहा है. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में डीजल इंजन को हटाकर बिजली इंजन भी लगाया जा रहा है. इसके अलावा रूट पर चलने वाली माल गाड़ियों को वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर शिफ्ट किया जा सकता है.

समझिए रूट आईडिया

जयपुर और गुड़गांव के बीच की दूरी तकरीबन 276 किलोमीटर है. इस रूट में कई सारी ट्रेन चलती है लेकिन जो ट्रेन सबसे कम समय में जयपुर और गुड़गांव के बीच का सफर तय करती है. वह है अहमदाबाद राजधानी जो कि 3 घंटे 12 मिनट में गुड़गांव पहुंच जाती है. इसके बाद रूट पर चलने वाली अजमेर शताब्दी तकरीबन पौने 4 घंटे का समय लेती है.

बाकि जो भी ट्रेन है वह 4 घंटे से 8 घंटे तक गुड़गांव की दूरी तय करती है. यदि ट्रेनों की गति पर नजर डालें तो इनकी औसत गति तकरीबन 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. लेकिन इंटरलॉकिंग और ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम होने के बाद यह स्पीड 160 किलोमीटर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इस लिहाज से देखें तो अब यह सफर 2 घंटे में पूरा हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *