भारतीय सीमा रक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. तिब्बत पुलिस सीमा ने इस फिल्ड में कॉन्स्टेबल के 108 पदों पर भर्ती निकाली है जिनके लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना ही आवश्यक है. यदि आप भी इस भर्ती में दिलचस्पी रखते हैं तो आप आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
जहां उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जा सकेगा. वहीं अगर इस भर्ती की योग्यता के बारे में बात करें तो कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए यहां उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक कहा जा रहा है.
सैलरी के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि जो कोई व्यक्ति इस में सिलेक्ट होता है तो उसे हर महीने 21,700 रुपए से 69,100 तक की सैलरी दी जाएगी. वहीं इस में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इसके फॉर्म भी ऑनलाइन लिए जाएंगे जहां उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए ₹100 का भुगतान करना होगा. हालांकि sc-st, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को यहां शुल्क में भी पूरी छूट दी गई है.
ऐसे में यदि आप में भी देश की सीमा पर जाकर ड्यूटी करने का जज्बा है तो यह मौका आपके लिए अच्छा है. जहां आप थोड़ी बहुत करके इस भर्ती प्रक्रिया में आसानी से सेलेक्ट हो सकते हैं. इसके ऑनलाइन आवेदन आप स्वयं भी भर सकते हैं. यदि आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अपने किसी भी नजदीकी साइबर कैफे में जाकर आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.