सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फ्लाईओवर दिखाई पड़ता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूबसूरत फ्लाईओवर केसरिया, सफेद और हरी बत्ती के साथ जगमगा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे जमकर प्यार दिया है साथ ही कुछ लोगों ने यह दावा किया है कि यह कोलकाता का वीडियो है.
वहीं कुछ लोगों को कहना है कि यह कोलकाता का नहीं बल्कि मुंबई के एक फ्लाईओवर का वीडियो है. कुछ लोगों ने तो इसे हैदराबाद का बताकर भी खूब शेयर किया है. स्पष्ट है सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही वीडियो को लेकर लोगों ने कई तरह के कयास लगाए हैं.
लेकिन विश्वास न्यूज़ ने इस बारे में इस वीडियो की जांच पड़ताल की और उन्होंने पाया कि यह वीडियो हैदराबाद, मुंबई या कोलकाता का नहीं बल्कि स्वतंत्रा दिवस के मौके पर जयपुर शहर का है. यह फ्लाईओवर सोडाला एलिवेटेड रोड का है जिसे स्वतंत्र दिवस के मौके पर खास तिरंगे की थीम लाइट से सजाया गया है लेकिन इस वीडियो को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई.
फेसबुक पर इस वीडियो को एक यूजर ने 8 अगस्त को शेयर किया और लिखा यह कोलकाता फ्लाईओवर का वीडियो है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि The metro flyover in Borivali East got lit up in bright tricolour to enhance the spirit of Azadi ka Amrit Mahotsav.
जिसके बाद विश्वास न्यूज़ ने दैनिक जागरण के साथ संपर्क करके वीडियो के बारे में जांच पड़ताल की और पाया कि इस वायरल वीडियो में किया गया दावा गलत है. यह जयपुर के सोडाला से अजमेर रोड़ का है. इसे 4 अगस्त को शेयर किया गया है. लेकिन बाद में इसे किसी ने किसी दूसरे सोशल मीडिया पेज पर शेयर करके उसे किसी अन्य शहर का बता दिया जिसके बाद वीडियो को लेकर कई प्रकार की अफवाहें सामने आई.