Nokia ने लॉन्च किया नया 27 दिन तक चलने वाला फोन, सिर्फ इतनी सी कीमत में ये शानदार फीचर्स

NOKIA 8210 4G : एचएमडी ग्लोबल ने अब भारत में एक और नया नोकिया फीचर वाला फोन लांच किया है. इस फीचर फोन को नोकिया 8210 4G नाम दिया गया है. आपको बता दें कि नोकिया का यह नया फोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें अपने पिछले वर्जन की तुलना में बड़ी बैटरी है और एक बड़ा डिस्प्ले है.

अगर आप यह मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो इसे आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और ऐमेज़ॉन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह आपको कई ऑफलाइन माध्यम पर भी मिल जाएगा. फोन के इस डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसके कुछ खास फीचर.

अगर आप यह मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो यह आपको कंपनी और ऐमेज़ॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹3999 की कीमत में उपलब्ध है. इस फोन को दो रंगों में लांच किया गया है. जिसमें पहला डार्क ब्लू और दूसरा लाल रंग शामिल है. इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी है.

यह 2.8 इंच डिसप्ले के साथ आता है. सबसे अहम बात यह है कि इस फोन में आपको 128 एमबी की रैम मिलती है इसके अलावा आपको यहां 48 एमबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी प्राप्त होता है. out-of-the-box फीचर फोन में s30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम भी है.

कैमरा (NOKIA 8210 4G)

वहीं अगर इस फोन के कैमरा के बारे में बात करें तो बैक पैनल पर यूजर को तस्वीरें खींचने के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है. कैमरा के ठीक ऊपर रियर स्पीकर वेंट है. इस फोन में गेमलॉफ्ट गेम के साथ आता है. जिसमें स्नेक, टेटरिस, ब्लैक्जैक, एरो मास्टर और ओरिजिनल डाटा गेम शामिल है. जिसमें रेसिंग अटैक, मल्टीप्लेयर, क्रॉसी रोड और ऑक्सफोर्ड के साथ अंग्रेजी भी शामिल है.

बैटरी (NOKIA 8210 4G)

केवल इतना ही नहीं बल्कि अगर इसी बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें यूजर 32जीबी तक के बाहरी माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज का विस्तार कर सकते हैं. इस फोन में वायरलेस एफएम रेडियो और एक समर्पित MP3 प्लेयर भी है.

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G ब्लूटूथ और हेडफोन जैक के साथ माइक्रो यूएसबी केबल पोर्ट भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही साथ इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक का टॉक टाइम देती है और 27 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *