वर्तमान समय में भारत और एशिया के सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी लगातार अपने कारोबार को बढ़ाने में लगे हुए हैं. भारत और एशिया के साथ ही साथ गौतम अडानी ने दुनिया भर में भी अपनी बखूबी पहचान बनानी है और वर्तमान में वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है.
अब हाल ही में सीमेंट कारोबार में उतरने के बाद अडानी अब मेटल सेक्टर में भी अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है. जिसके लिए उनके समूह की कंपनी ने अडानी एंटरप्राइजेस उड़ीसा में एलुमिनियम रिफाइनरी प्लांट लगाने की तैयारी भी कर ली है. मेटल सेक्टर में उतरने के बाद ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि अब अडानी समूह टाटा और बिड़ला को टक्कर देने के लिए भी बिल्कुल तैयार है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह एक के बाद एक नए सेक्टर में इन्वेस्टमेंट कर रहा है. बताया गया है कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकार ने प्लांट लगाने की मंजूरी भी दे दी है. हालांकि इस संबंध में अभी अडानी एंटरप्राइजेस की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही समय में अडानी समूह भी इसके बारे में ऑफिशियल घोषणा कर देगा.
रिपोर्ट में सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह कहा गया है कि अडानी ग्रुप को रायगढ़ा जिले में यह रिफाइनरी लगाने के लिए मंजूरी मिली है. इस प्रोजेक्ट में होने वाली निवेश की राशि की ओर नजर घुमाएं तो इस योजना में तकरीबन 5.2 अरब डॉलर अर्थात 41000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने की बात कही जा रही है. इस एलुमिनियम रिफाइनरी की कुल क्षमता 40 लाख टन होने की बात भी बताई जा रही है.
अरबपति भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने दिसंबर 2021 में मुंद्रा एलुमिनियम लिमिटेड कंपनी बनाई थी. जिसके बाद यह माना जा रहा था कि वह इस क्षेत्र में उतरने के लिए तैयार है. एलुमिनियम सेक्टर में अपनी एंट्री को लेकर अडानी अब यहां पहले से ही मौजूद कई खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. जिनमें मुख्य रुप से टाटा, आदित्य बिड़ला समूह और लंदन की वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल है.