ये तस्वीरें किसी एयरपोर्ट की नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन की है, जानिए कहां है ये शानदार रेलवे स्टेशन?

luxurious railway station: हमारे देश में ऐसे सैंकड़ों रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट है जो अपनी खूबसूरती और लग्जरियस सुविधाओं के चलते पर्यटकों को मोहित करते हैं. लेकिन फिर भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सुविधाओं में काफी अंतर होता है. अधिकतर लोग इनकी बाहरी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा देते हैं कि यह रेलवे स्टेशन है या एयरपोर्ट !

ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने से आपको लग सकता है कि यह कोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो सकता है. लेकिन यह तस्वीर असलियत में एक रेलवे स्टेशन की है जिसने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना रखा है.

यह एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां आपको तमाम लग्जरी सुविधाएं मिलती है. यहां आपको सिनेमा हॉल से लगाकर शॉपिंग मॉल तक सब कुछ मिलता है. यह भारत का पहला वर्ल्ड का रेलवे स्टेशन है.

जानिए कौन सा है यह रेलवे स्टेशन?

आपको बता दें कि हम बात करने जा रहे हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की जिसकी खूबसूरती और सुविधाएं देखकर हर कोई हैरत में डूब जाता है. आपको बता दें कि इस स्टेशन को साल 2021 में ही जर्मनी के हैडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर रीडिवेलप किया गया है. रिनोवेशन से पहले इस स्टेशन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर गोंड साम्राज्य की साहसी और निडर रानी कमलापति के नाम पर रखा गया.

रेलवे स्टेशन में ही पूरा शहर!

बिल्कुल किसी एयरपोर्ट की तरह दिखने वाला यह रेलवे स्टेशन अपने अंदर पूरा शहर ही समाए हुए हैं. इसमें आपको फाइव स्टार होटल से लेकर सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, कैफिटेरिया और रेस्टोरेंट जैसी तमाम सुविधाएं मिलती है. ऐसे में यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां यात्रियों के आने जाने के लिए अलग रास्ते भी बनाए गए हैं.

अर्थात् अगर आपको स्टेशन के अंदर जाना है तो आपको एयर कोंकर्स के जरिए जाना होगा. अगर आपको बाहर आना है तो आपको Sub way से होते हुए स्टेशन से बाहर निकलना होगा. इस रेलवे स्टेशन पर आपको बड़े-बड़े AC वाले वेटिंग रूम भी प्राप्त होते हैं जहां यात्री अपनी रेल का आराम से इंतजार कर सकते हैं.

इसके साथ ही इस रेलवे स्टेशन पर आपको एलईडी स्क्रीन की सुविधा भी प्राप्त होती है जहां आप अपने ट्रेन का आसानी से पता लगा सकते हैं. इन स्क्रीन पर स्टेशन से गुजरने वाली और ट्रेन से जुड़ी समस्त जानकारियां आपको प्राप्त होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *