Simple One Electric Scooter

खास: आ रहा है ये शानदार नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसके उपयोग से भूल जायेंगे आप बाकी सभी कंपनियों के स्कूटर

जयपुर: आसमान छूते डीजल पेट्रोल के भाव और प्रदूषण की समस्या ने दुनिया भर को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग की ओर अग्रसर किया है. भारत में भी इस विषय में खासी चल दिलचस्पी देखी जा सकती है. क्योंकि पिछले कुछ समय से अचानक ही इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से कई जानी-मानी कंपनियां अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक रूप देने का प्रयास कर रही है.

यूं तो आज बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार है लेकिन इसी बीच Simple Energy ने भी अपने एक खास इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है. बता दें कि कंपनी ने Simple One Electric Scooter की टेस्ट राइड शुरू करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि कंपनी सिंपल एनर्जी साल 2021 में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रीमियर लीग में शामिल हुई थी.

जिसके बाद कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लांच किया था. कंपनी के दावे के अनुसार सिंपल वन स्कूटर अपने आप में कई विशेषताएं रखता है. बताया जा रहा है कि इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद यह 236 किलोमीटर की रेंज देगा. हालांकी वास्तविकता में इसकी रेंज 203 किलोमीटर ही बताई जा रही है.

रेंज का आंकड़ा यहीं खत्म नहीं हो रहा है क्योंकि कंपनी का कहना है कि एडिशनल बैटरी पैक इस स्कूटर को 300 किलोमीटर से अधिक रेंज देगा. बताया जा रहा है कि कंपनी के फास्ट चार्जिंग नेटवर्क लूप के माध्यम से इसकी बैटरी को 60 सेंकेड में 2.5 किलोमीटर तक की दूरी हासिल करने के लिए चार्ज किया जा सकेगा.

साथ ही कंपनी की यह योजना है कि इस चार्जिंग सिस्टम को देशभर में लगाया जाएगा. लेकिन स्कूटर की खासियत यहीं खत्म नहीं होती. सिंपल वन स्कूटर में 7–इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट टेलिमेटरी और डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसी और भी कई सुविधाएं उपलब्ध है जो इसे अन्य स्कूटरों से बेहद खास बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *