जयपुर: देशभर में कोरोना की दो लहरें समाप्त होने के बाद से ही सभी फ्लाइट का रूटीन काफी हद तक बिगड़ गया है. लंबे समय के लिए कई फ्लाइट को बंद भी किया गया और वर्तमान समय में इनके चालू होने के बावजूद भी कई फ्लाइट घाटे में भी चल रही है. वहीं अगर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में बात करें तो यहां वर्तमान समय में एयरपोर्ट पर काफी कम यात्री भार देखा जा रहा है जिसके चलते प्रतिदिन कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही है.
अगर बात करें इंदौर एयरपोर्ट के बारे में तो कोरोना की दो लहरों के बाद से यहां उड़ाने बढ़ने की संभावना भी खत्म हो गई थी. लेकिन उन्हें उम्मीदों के विपरीत जम्मू, जयपुर और हैदराबाद की कई अतिरिक्त उड़ाने एयरपोर्ट को मिल पाई है. एक तरफ से जोधपुर और सूरत की कई उड़ानें बंद करने की घोषणा की. दूसरी तरफ यहां कई अतिरिक्त फ्लाइट जोड़े जाने की बात भी कही गई है.
दिल्ली की उड़ानों के लिए भी यहां सप्ताह में कई दिन घटाए गए हैं. वहीं यहां जम्मू, चेन्नई और विशाखापट्टनम समेत तक चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा को बेहतर करने का फैसला किया गया है. आपको बता दें कि इंदौर में सबसे ज्यादा उड़ानें इंडिगो की है. इंडिगो अब यहां से जम्मू की डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू कर चुका है जिसका फायदा मां वैष्णो देवी के भक्तों को मिल सकेगा.
हालांकि यह फ्लाइट सभी दिन उड़ान नहीं भरेगी लेकिन इसे सप्ताह में कुछ दिनों के लिए बहाल किया गया है. इंदौर से डायरेक्ट वैष्णो देवी की फ्लाइट उन यात्रियों के लिए बेहद किफायती है जो वैष्णो देवी की यात्रा करते हैं और इस दरमियान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. डायरेक्ट फ्लाइट की वजह से इंदौर और जम्मू की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो गई है जिसका फायदा सैकड़ों यात्रियों को मिल सकेगा इससे यात्रियों का समय बचेगा और उनकी यात्रा भी काफी सुलभ हो पाएगी.