Jaipur : महंगाई के इस दौर में हर कोई आर्थिक रूप से सबल होना चाहता है और चाहता है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित हो सके. सरकारी नौकरियां बुरी तरह से चौपट होने के बाद अब अधिकतर लोग अपने खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो ऐसा करना चाहते हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट के चलते वह अपना मन मार कर बैठ जाते हैं.
क्योंकि अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिनके पास अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कोई मोटा इन्वेस्टमेंट नहीं होता ऐसे में उनके लिए आज हम एक अच्छा आईडिया देने जा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसा आईडिया बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहद कम लागत में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इस बिजनेस को अपने घर बैठे बैठे ही कर सकते हैं.
जान लीजिए आइडिया !
अधिकतर लोग आजकल अपने अजीज लोगों को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं. कई लोग चाहते हैं कि वे अपने परम व्यक्ति को उपहार में कुछ अच्छी वस्तु दें और उनकी पैकेजिंग भी काफी अच्छी तरह से हो. ऐसे में अगर आप थोड़े क्रिएटिव है और अतिरिक्त कमाई करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इस बिजनेस के जरिए अलग-अलग साइज और डिजाइन की टोकरियां बना सकते हैं और उन्हें अच्छी तरह से सजा सकते हैं.
इसके साथ ही आप इन साजो सज्जा की चीजों की अपने हिसाब से कीमत भी लगा सकते हैं. आजकल कई ऐसी कंपनियां है जिन्होंने यह काम शुरू कर दिया है. मनीकंट्रोल में हाल ही में छपी एक खबर के मुताबिक आजकल अधिकतर लोग पार्टियों और खास मौकों पर विशेष तौर से गिफ्ट देना पसंद करते हैं.
कई लोगों ने तोहफे के रुप में टोकरियां देना भी शुरू कर दिया है. समय के साथ उपहारों की पैकेजिंग में भी काफी बदलाव आया है. इसीलिए बाजार में गिफ्ट बास्केट की काफी डिमांड बढ़ गई है. अधिकांश शहरी क्षेत्रों में जन्मदिन, किसी की एनिवर्सरी अथवा अन्य शुभ अवसरों के लिए उपहार के रूप में टोकरियां ही पैक की जाती है.
आवश्यक चीजें
अगर आप भी यह बिजनेस शुरू करने में अपनी दिलचस्पी रखते हैं तो इसके लिए आपको उपहार टोकरी और रिबन बॉक्स की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही आपको इसमें अपनी क्रिएटिविटी भी लगानी होगी. जिसमें अपने स्थानीय कला हस्तशिल्प की वस्तुएं, सजावटी सामग्री, कुछ गहने के टुकड़े, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, पतले तार, स्लीक वायर, कटर, मार्कर, पेन पेपर, शेडर, गोंद, रंगीन टेप और रिबन आदि की आवश्यकता होगी.