जयपुर : राजस्थान से हरिद्वार की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी बात सामने आई है. अच्छी खबर यह है कि अब हरियाणा के रोहतक के महाम खंड के निंदाना, भराण और खरकड़ा गांव से गुजरने वाले छह लेन के नेशनल हाईवे 152d पर अब वाहन चलने लगे हैं. हालांकि इस हाइवे को अब तक पूरी तरह से खोला नहीं गया है लेकिन ट्रायल के लिए अब इस हाइवे पर वाहन फर्राटा भरने लगे हैं.
वर्तमान समय में इस हाइवे का ट्रायल चल रहा है लेकिन माना जा रहा है कि कुछ ही समय में हाईवे का उद्घाटन हो जाएगा. हालांकि उद्घाटन समारोह कब तक होगा इस विषय में अब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता! वहीं सूत्रों का कहना है कि मौजूदा प्रधानमंत्री स्वयं इस हाइवे का उद्घाटन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152d नारनोल से शुरू होते हुए कुरुक्षेत्र के गंगहेड़ी तक बनाया गया है. जिसकी लंबाई तकरीबन 230 किलोमीटर है. 230 किलोमीटर लंबाई वाला यह हाईवे अपने आसपास के क्षेत्रों में विकास के रास्ते खोल रहा है और इससे कई शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत हुई है.
इस विषय में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने कहा है कि सोनीपत के गोहाना से शिवनी मंडी तक यह नया छह लेन का नेशनल हाईवे बनाया गया है. यह हाईवे गोहना के पास पानीपत रोड़ और शिवनी मंडी के पास राजस्थान जाने वाले राजगढ़ रोड़ को जोड़ने का काम करेगा. ये गोहाना, लाखनमाजरा और महम के बाहर से जाएगा और शहरों और गांवों से निकलेगा. ताकि यातायात प्रभावित ना हो और यात्रा को सुगम बनाया जा सके.
सबसे अहम बात यह है कि इस हाइवे के जरिए राजस्थान से हरिद्वार की तरफ जाने वाले लोगों के लिए रास्ता छोटा होगा और अब उन यात्रियों को पहले से कम समय लगेगा. महम से यह हाईवे तालु और धनाना गांव की तरफ मुड़ेगा जहां से यह सीधा शिवनी मंडी जाएगा. उनके पास से ही 152d गुजर रहा है और वही महम के पास से हाईवे 9 भी गुजरता है. यहां से भिवानी गोहना हाईवे निकलता है और गोहाना से शिवनी मंडी तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा.