बिजनेस : अगर आप घर बैठे बैठे अपना एक शानदार बिज़नेस खड़ा करने की इच्छा रखते हैं तो हम आपको एक ऐसा आईडिया दे रहे हैं जिसमें आप मामूली निवेश करके मोटी कमाई कर सकते हैं. खासकर तब जब आप ट्रेवल सेक्टर में अच्छी दिलचस्पी रखते हैं.
अगर आपको इस फील्ड में महारत हासिल है तो आप एक कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराए पर देकर मोटी कमाई कर सकते हैं. इस छोटे से बिजनेस को आप ओला के साथ शुरू कर सकते हैं जिससे आप हर महीने ₹50000 तक की कमाई आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
दरअसल वर्तमान समय में ओला अपने प्लेटफार्म पर फ्लीट अटैच करने अर्थात एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका दे रही है. इस पर आप दो-तीन कार के साथ कई सारी कार जोड़कर बिजनेस बना सकते हैं. कार की संख्या आप अपनी मर्जी से बढ़ा सकते हैं. इसकी कोई भी लिमिट नहीं है. ऐसे में जितनी आपकी कारें होगी उतनी ही आपकी कमाई भी अधिक होगी.
ओला यहां छोटा बिजनेस शुरू करने वालों को एक आसान प्रक्रिया मुहैया करवा रही है जिसमें आप ओला की एप्लीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली राइड और रनिंग परफॉर्मेंस के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. इसकी जानकारी ओला ने अपनी वेबसाइट पर भी दी है.
आवश्यक डॉक्यूमेंट
अगर आप भी इस बिज़नेस में अपनी दिलचस्पी रखते हैं तो आपके इसके लिए एक पैन कार्ड, कैंसिल किया हुआ एक चेक, आधार कार्ड और आपके घर का एड्रेस होना चाहिए. इसके साथ ही आपको कार के डॉक्यूमेंट जैसे कि वह आरसी, कार का इंश्योरेंस आदि की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही ड्राइवर ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और घर का पता भी आवश्यक है.
कैसे होती है इनकम ?
यहां पर यदि आप गाड़ी से कोई भी बुकिंग करते हैं और आपकी बुकिंग अगर peak hours में होती है तो उस पर आपको 200 रुपए तक का बोनस मिल जाता है. अगर दिन में आप 12 राइड पूरी करते हैं तो कंपनी की ओर से आपको एक तय बोनस जो कि 800 रूपये से 850 रूपये तक है, अतिरिक्त रूप से मिलता है. आपको बता दें कि यहां बोनस में भी समय-समय पर बदलाव होता है. ऐसे में आप अपनी राइड से मुनाफा कमाने के साथ ही साथ अच्छा बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं.