ऑफ सीजन की वजह से मिल रहा धाँसू डिस्काउंट, ये शानदार पंखे देते है जबरदस्त हवा

Amazing Fans: यदि आपके घर में भी पुराने जमाने का सीलिंग पंखा है जो बहुत धीमें चलते हैं और उसकी हवा भी ठीक से नहीं आती. तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट फीचर और शानदार डिजाइन वाले सीलिंग फैन लेकर आए हैं जिन्हें आप घर में लगा सकते हैं और यह ज्यादा पावर भी नहीं लेते हैं.

सबसे खास बात यह है कि इन पंखों पर एंटी डस्ट और कोरोजन रेजिस्टेंट कोटिंग भी की गई है जिसकी वजह से आपको इन्हें बार-बार साफ करने की जरूरत भी नहीं है और इन पर जंग भी नहीं लगती.

आज हम आपको यहां तीन प्रकार के सीलिंग पंखों के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं.

Crompton ultra high speed ceiling fan

यह एक अल्ट्रा हाई स्पीड देने वाला सीलिंग पंखा है जिसमें कोरोजन रेजिस्टेंट पाउडर की कोटिंग भी की गई है. जिस वजह से यह लंबे समय तक चलता है यह एक समय में 72 Watt का पावर कंज्यूम करता है. और यह 380 आरपीएम की हाई स्पीड देता है. आपको इस पंखे में 100% कोपर मोटर डबल बॉल बेरिंग के साथ मिलती है.

Orient electric Apex–FX 1200 mm Ceiling fan

यह पंखा सीलिंग पंखा में सबसे बेहतरीन माना जाता है जो सॉलिड वाइट कलर में आपको मिल जाता है. अगर आपके घर का इंटीरियर डार्क कलर में है तो यह पंखा आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. यह दिखने में काफी आकर्षक है. यह ड्यूरेबल है और इसमें लोंग लास्टिंग कॉपर मोटर दिया गया है. यह 400 आरपीएम की हाई स्पीड देती है तथा लंबे समय तक चलने के लिए इसमें गेलवेनाइज्ड ब्लेड भी दिए गए हैं.

Bajaj Frore 1200 mm Ceiling fan

यह पंखा भी काफी बेहतरीन माना जाता है और इसका डिजाइन भी बेहद आकर्षक है. इस पंखे को आप किचन, बैडरूम, ऑफिस के अलावा अपने घर के लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं. इसका स्वीप साइज 1200मिली मीटर का है और यह 205cmm की एयर डिलीवरी देता है. जिसमें यह 56 वोट का पावर कंज्यूम करता है. यह चालू होने के बाद तुरंत हाई स्पीड भी देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *