राजस्थान घूम लिया और इन आश्चर्यजनक जगहों को नहीं देखा तो क्या देखा? बेहद खास है ये जगह

राजस्थान: राजा रजवाड़ों की जगह राजस्थान को देखने की हर किसी की दिल्ली तमन्ना होती है. यही कारण है कि राजस्थान में हर जगह साल भर पर्यटक भारी मात्रा में आते हैं. यहां केवल भारत के अलग-अलग जगहों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई पर्यटक आते हैं.

अधिकतर लोगों की इच्छा होती है कि वह राजस्थान की सबसे खास जगहों पर घूमें और उनके बारे में जानकारी हासिल करें. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ विचित्र जगहों पर घूमने से चूक जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्थान बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने जाएं तो इन्हे देखना बिल्कुल ना भूलें.

भानगढ़

भानगढ़ का किला राजस्थान के अलवर में स्थित है और यह बेहद आश्चर्यजनक जगह है. प्राकृतिक सुंदर नजारों और इतिहास प्रेमियों के बीच यह जगह बेहद फेमस है क्योंकि यहां फोटोग्राफी के लिहाज से कई शानदार दृश्य मिल जाते हैं.

इसके अलावा यह इलाका अपने इतिहास की वजह से भी जाना जाता है. यहां आपको किले के विषय में कई शानदार किस्से सुनने को मिल जाते हैं. बताया जाता है कि यह एक खौफनाक जगह है और हर कोई यहां जाने की हिम्मत नहीं कर पाता.

चित्तौड़गढ़

राजपूत शासकों की वीरता की दास्तां को सबसे ज्यादा चित्तौड़गढ़ शहर ही बयान करता हुआ नजर आता है. जहां आपको महाराणा प्रताप, राणा कुंभा और राणा सांगा सहित इतिहास के कई प्रमुख हस्तियों के बारे में जानकारी मिलती है.

अगर आप चित्तौड़गढ़ शहर और इसके ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करते हैं तो आप पाएंगे कि यहां इतिहास यहां का आपको गदगद कर देने वाला है. ऐसे में अगर आप भी घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो चित्तौड़गढ़ आपके लिए एक अच्छी जगह साबित हो सकता है.

माउंट आबू

जब भी राजस्थान का नाम लिया जाता है तो हमारे जहन में चिलचिलाती गर्मी और रेत के टीले आ जाते हैं. लेकिन माउंट आबू एक ऐसी जगह है जहां आपको हिल स्टेशन वाली फीलिंग आती है. यह राजस्थान के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक माना जाता है. जहां आपको अरावली की पहाड़ियों के बीच में कई प्राचीन जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है. यहां की सुंदर झीलें भी आपका मन मोह लेती है.

जैसलमेर

राजस्थान को लेकर जैसी छवि लोगों के बीच बनी हुई है उस छवि को जैसलमेर शहर ही साक्षात करता है. क्योंकि यहां सोने से सुंदर रेत के टीले नजर आते हैं जिसमें सूरज की रोशनी पड़ जाए तो इनमें अविश्वसनीय नजारे बनते हैं. यह आपको सुंदर हवेलियों के साथ प्रसिद्ध व्यंजन भी मिलते हैं. खासकर सर्दियों में यह पर्यटकों का फेवरेट स्पोट बन जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *