ISRO : जहां देश हाल ही में आजादी के 75 सालों का जश्न मना रहा था उसी क्रम में इसरो ने भी देश को एक नई सौगात दी है. और दुनिया भर में हमारे देश का मान बढ़ाया है. दरअसल हाल ही में इसरो ने अपना वर्चुअल स्पेस म्यूजियम पार्क लॉन्च किया है.
इस वर्चुअल स्पेस म्यूजियम में भारत अंतरिक्ष अनुसंधान के संगठन के इतिहास और सफलताओं को दर्शाया गया है जिन्हें आप देख सकते हैं. इसरो द्वारा जारी की गई इस वेबसाइट में आपको कई तरह के दस्तावेज मिलते हैं जिनमें आपको संबंधित फोटो और वीडियो मिल जाएंगे. जहां आपको इसरो के इतिहास, लॉन्चिंग के टाइम, मिशन की कहानियां, रॉकेट और सेटेलाइट से संबंधित कई विशेष जानकारियां मिलती है.
इसरो की तरफ से इसका 6 मिनट और 34 सेकेंड का एक वर्चुअल वीडियो भी लॉन्च किया गया है. जो आपको स्पेस के वर्चुअल टूर पर लेकर जाता है. जिसे आप इसरो की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि इसरो द्वारा लांच किया गया यह स्पार्क इसरो का पहला 3D वर्चुअल स्पेस पार्क है.
जहां आपको म्यूजियम, थियेटर, ऑब्जर्वेटरी और गार्डन देखने को मिल जाते हैं. इस पार्क में आपको असली आकार वाले रॉकेट भी देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही आप यहां झील के किनारे कैफिटेरिया भी देख सकते हैं. यह पूरा म्यूजियम समुद्र के किनारे बनाया गया है जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है.
देखने को मिलते हैं सौरमंडल के नजारे
अगर आप इसका वीडियो देखते हैं तो आपको इसमें एक बस दिखाई देती है जिसमें से बच्चे नीचे उतर रहे होते हैं. इस बस का नाम स्पेस ऑन व्हील्स है. इस पार्क में बने ऑब्जर्वेटरी के अंदर एक बड़ा सा टेलीस्कोप भी लगाया गया है. जहां से बच्चे ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जान सकते हैं. केवल इतना ही नहीं आपको यहां पर सौरमंडल पर भी दिखाई देता है जहां आप सौर मंडल के सभी ग्रहों को सूर्य के चारों तरफ देख सकते हैं. इसके साथ ही आप उनके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.