भारतीय रेल : कई बार ऐसा होता है कि हम लंबी-लंबी कतारों में लेकर ट्रेन का टिकट हासिल करते हैं लेकिन यात्रा के दौरान किसी जल्दबाजी और धक्का-मुक्की में हमारा टिकट गुम हो जाता है. ऐसे में अगर हम ट्रेन के अंदर बैठे हैं और हमारा टिकट गुम हो जाए तो हमारे पसीने छूट जाते हैं. क्योंकि एक तरफ तो हमारे पैसे बर्बाद और दूसरे टीटीई साहब हमें हमारे दिल की धड़कन बढ़ा सकते हैं.
क्योंकि अगर आप बिना टिकिट यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप भारी भरकम जुर्माना लग सकता है. लेकर आपको बता दें कि अगर आपने टिकट खरीदा है और वह खो गया है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि ऐसी परिस्थिति में रेलवे ने कई आवश्यक नियम बनाए हैं लेकिन अधिकतर लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं होती है.
तुरंत जारी करवाएं नया टिकट
अगर आप ट्रेन में बैठे हैं और आप का टिकट खो गया है और आपके पास मोबाइल में टिकट दिखाने की सुविधा नहीं है तो आप ₹50 अतिरिक्त जुर्माना देकर नया टिकट हासिल कर सकते हैं. ऐसे दशा में आप तुरंत टीटीई से संपर्क करें और उसे पूरी बात बताते हुए नया टिकट जारी करने को कहें. इस मामले में टीटीई कुछ मामूली चार्ज लेकर नया टिकट जारी कर सकता है.
प्लेटफॉर्म टिकट से मदद
अगर आपके पास प्लेटफार्म टिकट है और आपको किसी कारणवश ट्रेन में यात्रा करनी पड़ जाती है तो यह भी आपके लिए काम का सौदा है. ऐसे में आप ट्रेन में चल रहे हैं और आपके पास केवल प्लेटफार्म टिकट है तो आप तुरंत ही टीटीई से संपर्क करें और आपको जहां तक की यात्रा करनी है उस तक का टिकट बनवा लें. ध्यान रखें यदि आप प्लेटफार्म टिकट से यात्रा कर रहे हैं तो टीटीई आपसे मामूली जुर्माने के साथ टिकट का किराया वसूल सकता है.
यह सबसे विशेष बात यह है कि यदि आप नियमों के अनुसार चलते हैं तो टीटीई आपसे किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वसूली नहीं कर सकता है. ऐसे में आप किसी भी आकस्मिक स्थिति में भी आराम से यात्रा कर सकते हैं और आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.