रेलवे की बड़ी घोषणा : अगले महीने मिलने जा रही है ये खास सुविधा

Jaipur: ट्रेन का रेगुलर सफर करने वाले लोगों के लिए अगस्त का महीना बहुत ही खास रहने वाला है. क्योंकि रेलवे ने इस विषय में एक बड़ी घोषणा की है जो यात्रियों के लिए एक सुखद खुशखबरी साबित हो सकती है. आपको बता दें कि अब देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल साल 2019 में भारत सरकार ने दो वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था जिन्होंने अब अपना 14 लाख किलोमीटर का सफर पूरा कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऐलान किया है कि अगस्त में वंदे भारत ट्रेन का अपग्रेडेड वर्जन लांच किया जाएगा.

वंदे भारत ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है जिससे यात्रा में बेहद कम समय लगता है साथ ही इसमें कई मॉडर्न फैसिलिटी मुहैया करवाई गई है. ट्रेन की खासियतो के चलते ही यह रेल यात्रियों को काफी पसंद आ रही है और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में वंदे भारत में ट्रेनों को चलाने का फैसला कर लिया है.

भारतीय रेलवे का प्लान है कि 15 अगस्त 2023 तक कुल 75 हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. हालांकि वर्तमान समय में केवल दो ही वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है जो दिल्ली से कटरा और नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलती है.

इस विषय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के गांधीनगर स्थित entrepreneur डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जानकारी देते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस 2 अपग्रेडेड वर्जन आने वाले हैं और यह रेल यात्रियों के लिए एक सुखमय खबर है. वहीं रेल मंत्री ने यह भी कहा कि वंदे भारत ट्रेन के अपग्रेडेड वर्जन मौजूदा ट्रेन से कहीं एडवांस होंगे.

जिनमें कई बेहतरीन मॉडर्न सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. वर्तमान समय में चल रही वंदे भारत की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि बताया जा रहा है कि इसके अपग्रेडेड वर्जन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जबकि इसके तीसरे अपग्रेडेड वर्जन की स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में इंटरसिटी, शताब्दी और जन शताब्दी ट्रेनों को रिप्लेस कर उनसे संबंधित रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे मंत्री ने बताया है कि नयी वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यही वजह है कि इन का लगातार विस्तार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *