आज हम आपके लिए एक बेहद आवश्यक सूचना लेकर आए हैं. आपको बता दें कि अब जयपुर जंक्शन से दिल्ली और आगरा से आने वाली रेल नहीं गुजरेगी इनके शेड्यूल में कई बड़े फेरबदल किए जाने की बात कही जा रही है. दरअसल रेलवे खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित करने का काम चल रहा है जो अब लगभग पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इस स्टेशन को उपयोग में लाना शुरू कर दिया जाएगा.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक खातीपुरा रेलवे स्टेशन को राजस्थानी हेरिटेज लुक में बदला जा रहा है और यह स्टेशन जंक्शन से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जिसे मोटी लागत के साथ आधुनिक फैसिलिटी से लैस किया जा रहा है.
ऐसे में बताया जा रहा है कि आने वाले समय में जयपुर जंक्शन से शुरू होने वाली कुछ जरूरी गाड़ियों को खातीपुरा से ही संचालित किया जा सकेगा. इसके शुरू होने के बाद यहीं से दिल्ली और आगरा वाली ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा. इससे जयपुर जंक्शन पर यात्री भार में कमी होगी साथ ही यहां की गई लागत का भी उपयोग हो सकेगा.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर रेलवे स्टेशन पर हर रोज तकरीबन 100 से अधिक ट्रेन चलती है जिसकी वजह से यहां कई ट्रेन का होल्ट होता है. यही कारण है कि स्टेशन पर हमेशा अच्छी खासी भीड़ बनी रहती है और लोगों को लंबी लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता है. जिसके चलते यह रेलवे स्टेशन की व्यस्तता को दिनों दिन बढ़ रहा है और ऐसे में इसका समाधान किया जाना आवश्यक है.
वही बात करें खातीपुरा रेलवे स्टेशन की तो बता दें कि इस स्टेशन पर तकरीबन 6 ट्रेनें रूकती है. और खातीपुरा रेलवे स्टेशन के बेहतरीन बनने के बाद अब जयपुर जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेन को यहीं से शुरू कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है की इस स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
सबसे अहम बात यह है कि इस स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म की लंबाई को भी बढ़ाया गया है. ताकि सभी लंबी ट्रेन यहां आसानी से होल्ट कर सके. इस जंक्शन पर यात्रियों को वेटिंग रूम, टिकट घर, आरक्षण कार्यालय, पार्किंग की फैसिलिटी आदि भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. यहां फुट ओवर ब्रिज के साथ रैंप आदि भी बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही यहां मॉडर्न एक्सरलेटर भी विकसित किए गए है.