जयपुर : एक तरफ जहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को दक्षिणी हरियाणा से जोड़ने की योजना से लोगों को गहरा लाभ पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं इस इलाके में अब एक और एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से गति पकड़ रहा है.
आपको बता दें कि वर्तमान समय में मुंबई एक्सप्रेसवे को रेवाड़ी से कनेक्ट किए जाने की योजना चल रही है और उस पर काम भी हो रहा है. लेकिन अब इसके बाद ही एक और एलिवेटेड रोड को रेवाड़ी सहित आसपास के दर्जनों इलाकों से सीधे जुड़े जाने की बात कही जा रही है. यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस हाईवे पर यात्री दिल्ली से शुरू होकर आधा दर्जन राज्यों से निकलते हुए मुंबई तक सफर कर सकेंगे.
कितने घंटों में पूरा होगा सफर ?
वहीं अगर बात करें कि इस हाइवे पर मुंबई तक पहुंचने के लिए यात्रियों को कितना समय लगेगा ? तो इस विषय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि यह हाईवे देश की उन्नति में एक मुख्य भूमिका निभाने वाले पिलर के रूप में उभरेगा. यह हाईवे देश का सबसे बड़ा और एकमात्र ऐसा एक्सप्रेस वे पर होगा जिस पर तकरीबन छह राज्यों को जोड़ा जा रहा है.
इससे पहले ऐसा कोई भी हाईवे नहीं है जिसे एक साथ आधा दर्जन राज्यों से जोड़ा गया है. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुंबई तक का सफर 24 घंटों के बजाय मात्र 12 घंटों में ही पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही यहां दक्षिण हरियाणा के शहर रेवाड़ी से नारनौल और वहां से जैसलमेर जाने के लिए भी एक नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है.
कितनी आएगी लागत ?
दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ़ समेत आसपास के कई इलाकों का राजस्थान आना जाना लगा रहता है. इन इलाकों की राजस्थान से कनेक्टिविटी बेहतर है जिससे यात्रियों का आना-जाना काफी हद तक रहता है. वही इस हाइवे के निर्माण के बाद दक्षिण हरियाणा के तकरीबन एक दर्जन से भी अधिक शहरों को राजस्थान के जैसलमेर से जोड़े जाने की बात कही जा रही है.
आपको बता दें कि हाइवे पर टोल व्यवस्था भी होगी. अर्थात् जो भी इस हाइवे पर सफर करेगा उसे टोल टैक्स भी देना होगा. आपको बता दें कि वर्तमान में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और अभी से ही यहां टोल टैक्स वसूला जाना भी लागू कर दिया गया है.
वहीं हाइवे की अनुमानित लागत 2988.28 करोड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा है. रिपोर्ट का कहना है कि अब आने वाले कुछ ही समय में इस हाइवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. हालांकि इसमें कितना समय लगेगा ? इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.