देशभर में बाइक कार और अन्य वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अब सभी पुराने वाहनों में नई नंबर प्लेट लगाई जानी है. ताकि जीपीएस व अत्याधुनिक सिस्टम से वाहनों को मॉनिटर किया जा सके. इस विषय में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि अब देश में टोल प्लाजा को खत्म करके एक बड़ी योजना की तरफ आगे बढ़ने का विचार किया जा रहा है.
खर्च होगा आधा
इस विषय में नितिन गडकरी ने कहा है कि अब नए वाहनों के लिए टैंपर प्रूफ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इसका इस्तेमाल साल 2019 से ही शुरु कर दिया गया था. लेकिन यह व्यवहार में अधिक प्रचलित अब तक नहीं हो पाया है. जहां सरकारी एजेंसी वाहनों के बारे में अब सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगी वहीं पुराने वाहनों को भी यही प्लेट उपलब्ध करा देने का फैसला कर दिया गया है.
आपको बता दें कि मौजूदा समय में एक दूसरे से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर टोल प्लाजा पर आपको पूरा शुल्क देना पड़ता है. अगर आप हाईवे का इस्तेमाल सिर्फ 30 किलोमीटर के लिए भी करते हैं तो भी आपको शुल्क पूरा ही देना पड़ता है. लेकिन अब टोल प्लाजा हटने के चलते आप जितना सफर करेंगे आपको उतनी ही कीमत देनी पड़ेगी.
ऐसे में यह एक तरफ से आप के समय की बचत करेगा. दूसरा आप के खर्चे भी कम होंगे अब आपको टोल टैक्स में भी डिस्काउंट मिलने जा रहा है. इस नई तकनीक के लागू होने के बाद आपको अब टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की कोई आवश्यकता भी नहीं होगी. क्योंकि इस नई तकनीक के चलते अब वाहन चालकों के बैंक अकाउंट से ही टोल टैक्स के पैसे सीधे ही काट लिए जाएंगे जिसकी जानकारी उन्हें मैसेज के द्वारा दे दी जाएगी.
