अगर आप भी अपने साधारण से टीवी को स्मार्ट बनाने की चाहत रखते हैं और उस पर बहुत अधिक पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. क्योंकि अब हाल ही में गूगल ने भारत में अपना Chromecast With Google TV डिवाइस लॉन्च कर दिया है जिसे फ्लिपकार्ट पर Spot किया गया है.
Chromecast With Google TV
अगर बात करें इस डिवाइस की सुविधाओं के बारे में तो यह डिवाइस आपको प्रति सेकेंड साथ फ्रेम तक 4K एचडीआर वीडियो स्ट्रीमिंग क्षमता प्रदान करता है. इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो सामग्री के लिए डॉल्बी विजन और एचडीएमआई जैसे पास थ्रू तकनीकों का समर्थन भी प्राप्त होता है.
वहीं इसके वॉइस रिकॉर्ड में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स तक पहुंचने के लिए भी कई विशेष बटन दिए गए हैं. इस रिमोट में एक गूगल का सहायक बटन भी है. जो उपयोगकर्ताओं को रोजमर्रा के कार्यों में सहायता करता है. इसके लिए गूगल का मानना है कि यह गूगल असिस्टेंट के साथ यूजर को अपने दूसरे स्मार्टफोन डिवाइस को कंट्रोल करने का भी विकल्प देता है.
वहीं अगर बात करें इसकी कीमत की बारे में तो बता दें कि इस स्ट्रीमिंग डिवाइस कि भारत में वर्तमान कीमत ₹6399 है. हालांकि लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी कई खरीदारों को बेहतरीन ऑफर और छूट भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक उपयोग करके खरीदारी में 5% तक का कैशबैक भी वर्तमान में दे रही है.
केवल इतना ही नहीं कंपनी इच्छुक खरीदारों को ₹2133 प्रतिमाह पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है. इसके अलावा खरीदारों को इस डिवाइस के साथ गूगल नेस्ट हब को ₹4999 में खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है. आपको बता दें कि नेस्ट हब डिवाइस की भारत में कीमत ₹8999 है. इस तरह इच्छुक है कस्टमर इस डिवाइस के साथ गूगल नेस्ट मिनी को केवल 1999 रुपए में खरीद सकेंगे.
3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम मिलेगा मुफ्त
गूगल ने यह भी कहा है कि वह इस डिवाइस के जरिए अपने उपभोक्ताओं को हजारों एप्स तक पहुंचा सकेंगे. एप्पल टीवी, डिजनी प्लस हॉस्टल, एम एक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो, वूट और यूट्यूब के साथ g5 जैसे एप्लीकेशन पर भी रैंक की गई 4 लाख से अधिक फिल्मों और टीवी शो ब्राउज़ करने की क्षमता भी मिल सकेगी. इनके साथ ही यूजर को इस डिवाइस के साथ 3 महीने तक का यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी मिल सकेगा.