Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में अपनी धांसू एंट्री ली थी. कंपनी ने उस वक्त एक साथ दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे. जिनके नाम Ola S1 और Ola S1 Pro है. हालांकि बाद में कंपनी ने केवल ओला s1pro को ही बिक्री पर रखा था.
और अब ताजा रिपोर्ट में पता लगा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 70 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई है. जबकि कंपनी ने इसकी बिक्री महज दिसंबर 2021 में शुरू की थी. इस लिहाज से देखा जाए तो महज 7 महीनों में यह स्कूटर बड़ा मुकाम हासिल कर चुका है.
जान लीजिए कीमत
वहीं अगर इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1.39 लाख रुपए से शुरू होती है. लेकिन इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. वर्तमान में इसे आप ₹3999 महीने से घर ला सकते हैं. आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 11 अलग-अलग रंगों में मौजूद है और इसे आप कंपनी की वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं.
क्या है फीचर्स ?
वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इस स्कूटी में 4 KWh लिथियम आयन का बैटरी पैक है. कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 181 किलोमीटर की स्पीड ऑफर करता है. इसमें आपको चार राइजिंग मोड Eco, Normal, Sports और Hyper मिलते हैं.
कंपनी का कहना है कि इस स्कूटी को नियमित एक चार्जर का उपयोग करके लगभग 6–7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. वहीं इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन कंसोल भी मिलता है. जो वह 2.0 सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, म्यूजिक, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी प्राप्त होते हैं.