प्रदेश में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने के लिए अब रेलवे बोर्ड कई प्रकार के कारगर कदम उठा रहा है. ऐसा ही एक उदाहरण वर्तमान में भी देखा गया है जब बोर्ड ने प्रदेश के तकरीबन 34 रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि इसके लिए बोर्ड ने रेलवे स्टेशनों की सूची भी जारी कर दी है जिसमें उन रेलवे स्टेशनों के नाम दिए गए हैं जहां पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं.
जान लीजिए रेलवे स्टेशनों की लिस्ट
- उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन
- हनुमानगढ़ जंक्शन
- लालगढ़ रेलवे स्टेशन
- श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन
- सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन
- अलवर रेलवे स्टेशन
- बांदीकुई रेलवे स्टेशन
- दौसा रेलवे स्टेशन
- गांधी नगर रेलवे स्टेशन
- जयपुर रेलवे स्टेशन
- फुलेरा रेलवे स्टेशन
- सीकर रेलवे स्टेशन
- बालोतरा रेलवे स्टेशन
- बाड़मेर रेलवे स्टेशन
- जैसलमेर रेलवे स्टेशन
- मकराना रेलवे स्टेशन
- मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन
- नागौर रेलवे स्टेशन
- नोखा मंडी रेलवे स्टेशन
- पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन
- रायकाबाग पैलेस
- आबू रोड
- ब्यावर
- भीलवाड़ा
- फालना
- जवाई बांध
- मारवाड़ जंक्शन
- मावली जंक्शन
- रानी जंक्शन
इसके साथ ही इसमें उत्तर मध्य रेलवे का धौलपुर रेलवे स्टेशन और पश्चिम मध्य रेलवे स्टेशन का भरतपुर, कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशन भी शामिल है. आपको बता दें कि पश्चिमी रेलवे के तहत आने वाले चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
क्या है रेलवे का प्लान ?
आपको बता दें कि सुरक्षा मानकों को बेहतर करने के लिए देश के तकरीबन 756 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. और इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के 34 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है. रेलवे स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम अर्थात वीएसएस की स्थापना भी की जाएगी. हालांकि यह प्रोजेक्ट का पहला चरण है और कार्यधीन है.