वर्ल्ड क्लास बनेंगे राजस्थान के ये 8 रेलवे स्टेशन, मिलेंगी बेहतरीन लग्जरी सुविधाएं

उत्तर पश्चिम रेलवे: उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने 8 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि यहां सूचित किए गए 8 रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के कुछ ही समय में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलने वाली है. इन सभी रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग भी मॉडर्न तरीके से बनाई जाएगी. साथ ही इसमें तमाम लग्जीरियस सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा. इन रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर पीपीपी मोड में तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

कौन-कौन से हैं यह रेलवे स्टेशन ?

अगर बात करें कि राजस्थान के किन किन रेलवे स्टेशनों का कायापलट किया जाना है? तो आपको बता दें कि इस लिस्ट में जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, आबूरोड और बीकानेर रेलवे स्टेशन शामिल है.

वहीं कुछ रिपोर्ट का यह भी कहना है कि इस लिस्ट में अब पाली मारवाड़ स्टेशन का नाम भी जोड़ दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि अगले 2 से 3 सालों के भीतर इसे पूरा किए जाने के प्रयास भी चल रहे हैं.

इसके लिए रेलवे ने जयपुर के गांधीनगर और उदयपुर के स्टेशन का मॉडल भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इन्हें अप्लाई कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इन रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को पार्किंग, लिफ्ट, एक्सीलेटर, वीआईपी लांज और कैफिटेरिया जैसी फाइव स्टार सुविधाएं मिल सकेंगी.

आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे इन रेलवे स्टेशन का कायापलट मध्यप्रदेश के भोपाल स्टेशन की तर्ज पर करने जा रहा है .जहां यात्रियों को वर्तमान में टॉप सुविधाएं मिलने जा रही है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि इसे भी उसी तर्ज पर तैयार किया जाएगा. आपको बता दें कि इनमें से आधे रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से विकास किया जाएगा जबकि आधे का रिडेवलपमेंट किया जाएगा. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले 5 से 7 सालों में इन सभी रेलवे स्टेशनों के कायापलट का संपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *