हमारे देश में कृष्ण भक्तों की कोई कमी नहीं है और भक्तजन कान्हा जी की एक झलक पाने के लिए भी तरसते हैं. ऐसे में एक कृष्ण भगवान ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है. दरअसल हम बात करने जा रहे हैं निर्माणाधीन दुनिया की सबसे उचित कृष्ण प्रतिमा के बारे में जिसे बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि इसके निर्माण में जितना सीमेंट और सरिया लगा है उससे पूरी एक कॉलोनी बसाई जा सकती है.
आपको बता दें की यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर तक़रीबन 3 साल से इस मूर्ति का निर्माण कार्य चल रहा है. और वर्तमान में भी यह निर्माणाधीन है. इसके निर्माण की शुरुआत 2019 में ही हो गई थी. लेकिन कॉविड में लॉक डाउन के चलते यहां 1 साल तक काम ठप रहा.
जिससे कार्य में कुछ देरी हो गई. वहीं मूर्ति का निर्माण उत्तर प्रदेश के बिल्डर मनोज गौड़ करा रहे हैं. आपको बता दें कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसकी फिनिशिंग पर काम चल रहा है. वहीं सूत्रों का कहना है कि आने वाले 6 महीनों में यह काम पूरा हो जाएगा.
यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह प्रतिमा दुनिया की सबसे बड़ी और विशाल कृष्ण प्रतिमा होगी. जिसके दर्शन 5 किलोमीटर दूर से ही हो सकेंगे. इसके अलावा इसमें कई सुंदर डिजाइन को भी जोड़ा गया है ताकि यह दूर से ही पर्यटकों को आकर्षित कर सकें.
इस मूर्ति के मुख्य मूर्तिकार विष्णु प्रकाश कहते हैं कि साल 2019 में उत्तर प्रदेश के बिल्डर मनोज गौड़ जयपुर आए थे. और उन्होंने एमएलए अमीन कागजी से बात की थी. तब अमीन कागजी उन्हें विष्णु प्रकाश के पास लेकर पहुंचे थे. मनोज गौड़ ने विष्णु प्रकाश के बनाई हुए कई मूर्तियां देखी और उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण की वह 108 फीट ऊंची मूर्ति बनाना चाहते हैं पहले तो विष्णु प्रकाश की हिम्मत नहीं हुई.
क्योंकि 108 फीट की मूर्ति बनाना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है. लेकिन बाद में उन्होंने मन में इसे ठाना और वह इसे बनाने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद सबसे बड़ा प्रश्न था कि यह मूर्ति का डिजाइन कैसा होगा ? जिसके लिए उन्होंने 3 महीने में तकरीबन 10 डिजाइन तैयार की और बिल्डर को दिखाएं. और उनमें से एक डिजाइन ही मनोज गौड़ को काफी पसंद आया जिसका निर्माण किया जा रहा है.